• India
chutupalu ghat accident, ramgarh news, truck accident, road accident jharkhand, chutupalu valley, fire incident, tempo damaged, jharkhand latest news | झारखंड
झारखंड

चुटुपालू घाटी में सड़क हादसा: ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर लगी आग, दो टेंपो क्षतिग्रस्त

रामगढ़ के चुटुपालू घाटी में शनिवार सुबह एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर आग की चपेट में आ गया। हादसे में चालक को हल्की चोटें आईं, जबकि दो टेंपो क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस और दमकल की टीम ने तुरंत पहुंचकर स्थिति नियंत्रित की और यातायात सामान्य कराया।

Label

रामगढ़। जिले के चुटुपालू घाटी में शनिवार सुबह लगभग 6:45 बजे रांची की ओर से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टक्कर के तुरंत बाद ट्रक में आग लग गई, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई।

दुर्घटना में ट्रक चालक को हल्की चोटें आई हैं, जबकि ट्रक की चपेट में आने से दो टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। टेंपो पर लदी शिमला मिर्च सड़क पर बिखर गई, जिससे मार्ग पर अव्यवस्था फैल गई।


पुलिस और दमकल की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को तुरंत सदर अस्पताल भेजा गया।
वहीं दमकल टीम ने पहुंचकर ट्रक में लगी आग को बुझाया, जिससे आग अन्य वाहनों या घाटी क्षेत्र में फैलने से बच गई।


हादसे से घाटी में जाम, क्रेन से हटाए गए वाहन

दुर्घटना के बाद चुटुपालू घाटी में लंबा जाम लग गया।
पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और क्षतिग्रस्त टेंपो को हटाकर सड़क को खाली कराया।
लगभग कुछ समय की मशक्कत के बाद यातायात सामान्य कर दिया गया

You can share this post!

Comments

Leave Comments