Labelरांची। बेड़ो थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। बेड़ो बाजार स्थित उत्तम ज्वेलर्स में चोरों ने घुसकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। हैरानी की बात यह रही कि अपराधियों ने वारदात को अंजाम देने से पहले दुकान के नाइट गार्ड को बंधक बना लिया।
कैसे हुई वारदात?
जानकारी के मुताबिक, रात करीब 2 बजे चोरों का एक गिरोह दुकान के पास पहुंचा।
-
सबसे पहले उन्होंने नाइट गार्ड के हाथ-पैर बांध दिए,
-
उसे कोने में बैठाकर पूरी तरह निष्क्रिय कर दिया,
-
इसके बाद चोर शटर या किसी अन्य रास्ते से दुकान में घुसे और आराम से कीमती सामान समेटते रहे।
दुकान मालिक के अनुसार, चोरी गए माल की कुल कीमत लाखों रुपये में होने की आशंका है। सटीक आंकड़ा अभी आकलन में है।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही बेड़ो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।
-
गार्ड को बंधन मुक्त कराया गया,
-
उससे घटना की विस्तृत पूछताछ की गई,
-
और आस-पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे अपराधियों की पहचान सुनिश्चित की जा सके।
पुलिस ने बताया कि यह घटना एक संगठित गिरोह का काम लगता है और बहुत जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा।