• India
border 2 box office collection, border 2 day 6 collection, sunny deol border 2, border 2 movie collection 2026, border 2 box office report, border 2 total collection, border 2 hindi movie, sunny deol box office, border 2 day wise collection, border 2 latest box office, border 2 sacnilk report, border 2 collection today, sunny deol new movie, border 2 hit or flop, bollywood box office news, hindi box office collection, war drama movie india, border 2 record breaking collection, shahrukh khan films beaten, border 2 vs srk movies | मनोरंजन
मनोरंजन

Border 2 Box Office: छठे दिन भी कायम रहा बॉर्डर 2 का दबदबा

सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तूफान। छठे दिन 13 करोड़ की कमाई, शाहरुख खान की फिल्मों को छोड़ा पीछे।

Border 2 Day 6 Box Office Collection:
सनी देओल स्टारर वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के साथ ही दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद फिल्म की कमाई में हर दिन नए रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं। गणतंत्र दिवस के एक्सटेंडेड वीकेंड में धमाकेदार कमाई करने के बाद वीकडेज में थोड़ी गिरावट जरूर देखने को मिली, लेकिन इसके बावजूद फिल्म की रफ्तार थमी नहीं है।

साल 2026 की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी ‘बॉर्डर 2’ को रिलीज के पहले दिन से ही पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिला। यही वजह है कि फिल्म ने नॉन-हॉलीडे पर भी मजबूत पकड़ बनाए रखी है।

पहले 5 दिनों में शानदार कमाई

फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी। दूसरे दिन इसका कलेक्शन बढ़कर 36.5 करोड़ रुपये पहुंच गया। तीसरे दिन फिल्म ने 54.5 करोड़ रुपये का जबरदस्त बिजनेस किया। चौथे दिन यानी सोमवार को ‘बॉर्डर 2’ ने 59 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि पांचवें दिन वीकडे होने के कारण कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई और फिल्म ने करीब 20 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

छठे दिन भी कायम रहा क्रेज

अब Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को ‘बॉर्डर 2’ ने करीब 13 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 213 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। नॉन-हॉलीडे पर भी डबल डिजिट में कमाई करना इस बात का सबूत है कि दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह बना हुआ है।

शाहरुख खान की दो बड़ी फिल्मों को छोड़ा पीछे

खास बात यह है कि छठे दिन की कमाई के मामले में ‘बॉर्डर 2’ ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की दो बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने

  • ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ (12.56 करोड़)

  • ‘डंकी’ (11.56 करोड़)

के छठे दिन के कलेक्शन को मात दी है। इतना ही नहीं, आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ (12.5 करोड़) और सलमान खान की ‘प्रेम रत्न धन पायो’ (12.04 करोड़) को भी ‘बॉर्डर 2’ ने पीछे छोड़ दिया है।

बॉर्डर 2 की स्टार कास्ट और रिलीज डिटेल्स

‘बॉर्डर 2’ साल 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जिसे लगभग तीन दशक बाद दर्शकों के सामने पेश किया गया है। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है, जबकि इसका निर्माण जेपी दत्ता ने अपनी बेटी निधि दत्ता के साथ मिलकर किया है।

फिल्म में सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

You can share this post!

Comments

Leave Comments