• India
सोनमर्ग हिमस्खलन, जम्मू कश्मीर न्यूज, कश्मीर बर्फबारी, Sonmarg Avalanche, Weather News, Breaking News, Snowfall Update, samachar plus, samacharplus news, samacharplus | देश/विदेश
देश/विदेश

सोनमर्ग में तबाही का मंजर: होटल जोन पर गिरा भयानक एवलांच, CCTV वीडियो वायरल

जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में मंगलवार रात भयानक हिमस्खलन हुआ। होटल इलाके पर गिरे एवलांच का CCTV वीडियो वायरल, भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त।

जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोनमर्ग से एक बेहद डरावना वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को दहला कर रख दिया है। मंगलवार रात करीब सवा 10 बजे अचानक पहाड़ों से टूटकर गिरा एक विशाल बर्फीला सैलाब (एवलांच) सीधे होटल जोन की ओर बढ़ता दिखाई दिया।

यह पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।


🎥 कुछ ही सेकंड में बदला नज़ारा, चारों ओर बर्फ का गुबार

वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह ऊंचे पहाड़ों से अचानक भारी मात्रा में बर्फ नीचे की ओर फिसलती है।
कुछ ही पलों में:

  • पहाड़ों के बीच बर्फ का विशाल गुबार उठा

  • पूरे इलाके को सफेद बादल ने ढक लिया

  • एवलांच सीधे सोनमर्ग रिसॉर्ट से टकरा गया

इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।


🏨 होटल जोन पर गिरा एवलांच, नुकसान का आकलन जारी

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हिमस्खलन होटल क्षेत्र के ऊपर गिरा।
हालांकि अब तक जानमाल के नुकसान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है।
पीटीआई द्वारा जारी वीडियो में बर्फ को इमारतों की ओर तेजी से बढ़ते देखा जा सकता है।


⚠️ पहले ही जारी हो चुकी थी चेतावनी

अधिकारियों ने इस घटना से एक दिन पहले ही जिले में उच्च तीव्रता वाले हिमस्खलन की चेतावनी जारी की थी।
बीते 24 घंटों में सोनमर्ग और कश्मीर घाटी के कई इलाकों में मध्यम से भारी हिमपात दर्ज किया गया है, जिससे खतरा और बढ़ गया।


🌨️ भारी बर्फबारी से कश्मीर घाटी सफेद चादर में लिपटी

जम्मू संभाग के ऊपरी इलाकों से लेकर पूरे कश्मीर तक जबरदस्त बर्फबारी हुई है।

  • कश्मीर घाटी पूरी तरह बर्फ की सफेद चादर में ढक गई

  • लेह में भी भारी हिमपात दर्ज

  • बर्फबारी के चलते पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़

हालांकि, मौसम की मार से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।


✈️ श्रीनगर की सभी उड़ानें रद्द, हाईवे पूरी तरह बंद

श्रीनगर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के निदेशक जावेद अंजुम के अनुसार:

  • रनवे पर फिसलन के कारण श्रीनगर से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द

  • श्रीनगर से 58 और जम्मू से 7 उड़ानें प्रभावित

  • मौसम सामान्य होने पर उड़ानें बहाल होंगी


🚧 हाईवे और ट्रेन सेवा ठप, सैकड़ों वाहन फंसे

भारी बर्फबारी के चलते:

  • श्रीनगर–जम्मू हाईवे पर काजीगुंड से बनिहाल तक आवाजाही बंद

  • सड़क पर जबरदस्त फिसलन

  • सैकड़ों वाहन फंसे, जिनमें एंबुलेंस भी शामिल

  • मुगल रोड और श्रीनगर–लेह हाईवे पहले से बंद

  • बनिहाल–बडगाम रेल सेक्शन पर बर्फ जमी, कई ट्रेनें रद्द


📢 प्रशासन की अपील

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि:

  • अनावश्यक यात्रा से बचें

  • मौसम और प्रशासनिक एडवाइजरी का पालन करें

  • पहाड़ी इलाकों में सतर्कता बरतें

You can share this post!

Comments

Leave Comments