• India
Ajit pawar plane crash, ajit pawar dead, ajit pawar news | देश/विदेश
देश/विदेश

अजित पवार प्लेन हादसा? सोशल मीडिया पर फैली खबरों से मचा हड़कंप

अजित पवार प्लेन हादसा? सोशल मीडिया पर फैली खबरों से मचा हड़कंप

Ajit Pawar Plane Crash News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का प्लेन क्रैश हो गया है. महाराष्ट्र के बारामती में अजित पवार का विमान आज यानी बुधवार सुबह हादसे का शिकार हो गया. यह हादसा विमान के लैंडिंग के दौरान हुआ. इस विमान हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. अभी तक अजित पवार की सेहत को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है. यह कन्फर्म है कि अजित पवार उस प्लेन में बैठे थे और बारामती जा रहे थे.

 

शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजित पवार की प्लेन लैंडिंग के समय कंट्रोल खो बैठा और क्रैश लैंडिंग करनी पड़ी. अजित पवार अभी इस हादसे में बुरी तरह जख्मी हो चुके हैं. उनके साथ कुछ और लोग जखमी बताए जा रहे हैं. हालांकि, अजित पवार की सेहत पर आधिकारिक जानकारी का इंतजार है.

 

कहां हुआ हादसा?

यह हादसा महाराष्ट्र के बारामती इलाके में हुआ. यह अजित पवार का गृह क्षेत्र है. बारामती पुणे जिले में है और यहां का एयरपोर्ट छोटे विमानों के लिए इस्तेमाल होता है. अजित पवार का प्लेन मुंबई से बारामती आ रहा था. लैंडिंग के वक्त भारी बारिश या तकनीकी खराबी की वजह से यह हादसा हुआ हो सकता है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई. फिलहाल, रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया. मौके पर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पहुंच चुकी हैं और हालात की जानकारी ली जा रही है.

You can share this post!

Comments

Leave Comments