• India
jharkhand crime news, jharkhand latest news, giridih breaking news, giridih crime news ,samacharplus, samachar plus, samachar plus Jharkhand, samacharplus bihar, samachar plus live, sumeet roy, sumeet roy samacharplus, ranchi, ranchi news, ranchi samachar, Jharkhand, Jharkhand updates , Jharkhand news, Jharkhand khabar, समाचार प्लस, समाचार प्लस झारखंड, समाचार प्लस लाइव, रांची, रांची न्यूज़, रांची खबर, रांची समाचार, रांची अपडेट, झारखण्ड, झारखंड खबर, झारखंड न्यूज़, झारखंड समाचार, sumeet roy ranchi, Jharkhand crime, crime news, Jharkhand murder, Jharkhand sports, Jharkhand politics, samacharplus Jharkhand, samachar plus ranchi, samacharplus ranchi, samachar plus editor, samacharplus news, samacharplus updates, samacharplus news, samachar plus bihar, हेमंत सोरेन, कलपना सोरेन, कल्पना सोरेन, हेमंत सोरेन झारखंड, हेमंत सोरेन खबर, हेमंत सोरेन लाइव, झारखंड, bihar, bihar news, bihar crime, bihar updates, bihar latest news, bihar murder, बिहार, बिहार समाचार, बिहार खबर, बिहार की खबर, बिहार न्यूज़, पटना, पटना की खबर, बिहार चुनाव, बिहार इलेक्शन, तेजश्वी यादव, नितीश कुमार, तेज प्रताप यादव, लालू प्रसाद यादव, लालू यादव, पटना क्राइम, पटना की खबर, पटना में हत्या, patna news, patna updates, patna video, patna latest news, nitish kumar, tejashwi yadav, prashant kishor, tej pratap, lalu yadav, lalu Prasad yadav   | बिहार
बिहार

झारखंड में फिर शर्मसार हुई मानवता ! मेले से लौट रही दो आदिवासी नाबालिग लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म

झारखंड के गिरिडीह जिले के पीरटांड़ प्रखंड में दो नाबालिग आदिवासी लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म की सनसनीखेज घटना सामने आई है। जतरा मेले से लौटते समय हुई वारदात के बाद इलाके में आक्रोश, पुलिस ने तकनीकी जांच और छापेमारी तेज की।

गिरिडीह जिले के पीरटांड़ प्रखंड स्थित एक गांव में दो नाबालिग आदिवासी लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की गंभीर घटना सामने आई है। यह वारदात रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि के बाद की बताई जा रही है।

घटना की जानकारी उस समय सामने आई, जब पीड़ित लड़कियां कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास कर रही थीं। इस दौरान परिजनों को पूरे मामले का पता चला। इसके बाद परिजन दोनों नाबालिग लड़कियों को हरलाडीह ओपी लेकर पहुंचे, जहां उनके बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया, ग्रामीण और बड़ी संख्या में लोग हरलाडीह ओपी पहुंचे। दोनों पीड़िताएं नाबालिग बताई जा रही हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए डुमरी के एसडीपीओ सुमित प्रसाद तुरंत हरलाडीह ओपी पहुंचे और जांच शुरू की।

सोमवार शाम महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में दोनों पीड़िताओं से विस्तार से पूछताछ की गई। एसडीपीओ ने भी व्यक्तिगत रूप से पीड़िताओं से घटना की जानकारी ली। इसके अलावा उस युवक से भी पूछताछ की गई, जो घटना के समय लड़कियों के साथ घर लौट रहा था और जिसकी आरोपियों ने पिटाई की थी।

पुलिस ने तकनीकी जांच के लिए विशेष टीम को बुलाया है। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामले की गहन छानबीन की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इलाके में जतरा मेला आयोजित किया गया था। दोनों नाबालिग लड़कियां गांव के कुछ परिचित युवकों के साथ मेला देखने गई थीं। देर रात सभी लोग अलग-अलग हो गए। इसके बाद दोनों लड़कियां अपने एक परिचित युवक के साथ घर लौट रही थीं, तभी छह से सात युवकों ने उन्हें घेर लिया।

आरोपियों ने पहले साथ चल रहे युवक के साथ मारपीट कर उसे वहां से भगा दिया और फिर दोनों नाबालिग लड़कियों को पास के खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

ग्रामीणों में आक्रोश, छापेमारी तेज

घटना के बाद पूरे इलाके में भारी आक्रोश है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता अशोक हेंब्रम ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए और उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और मामले की जांच जारी है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments