धनबाद। 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर झारखंड की कोयलानगरी धनबाद को सुरक्षा व्यवस्था के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली है। कोर्ट मोड़ स्थित नवनिर्मित हाईटेक पुलिस कंट्रोल रूम सह डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम का उद्घाटन उपायुक्त आदित्य रंजन और वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
रिनोवेशन के बाद हाईटेक अवतार में तैयार हुआ कंट्रोल रूम
उद्घाटन के बाद एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पुराने पुलिस कंट्रोल रूम भवन का पूर्ण रूप से रिनोवेशन कर उसे अत्याधुनिक तकनीक से लैस किया गया है। यह कंट्रोल रूम अब पूरे जिले की सुरक्षा व्यवस्था का मुख्य कमांड सेंटर बनेगा, जहां से कानून-व्यवस्था, ट्रैफिक और आपात सेवाओं की निगरानी की जाएगी।
24×7 मॉनिटरिंग, त्वरित पुलिस रिस्पॉन्स
नया हाईटेक कंट्रोल रूम चौबीसों घंटे सक्रिय रहेगा। यहीं से
का संचालन किया जाएगा। कंट्रोल रूम में डीएसपी स्तर के अधिकारी की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत और प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
350 संवेदनशील स्थानों पर लगेंगे ऑडियो युक्त CCTV
एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि जिले के करीब 350 प्रमुख और संवेदनशील स्थानों पर ऑडियो युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इससे अपराध नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक निगरानी को और मजबूती मिलेगी। इस योजना की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
ANPR कैमरों से होगी वाहनों की पहचान
धनबाद के प्रमुख चौक-चौराहों और मुख्य सड़कों पर एएनपीआर (Automatic Number Plate Recognition) कैमरे भी लगाए जाएंगे। इन कैमरों की मदद से संदिग्ध वाहनों की पहचान, ट्रैकिंग और अपराध में प्रयुक्त वाहनों को पकड़ना आसान होगा।
मॉनिटरिंग हॉल में बड़ी LED स्क्रीन
कंट्रोल रूम परिसर में विशेष मॉनिटरिंग हॉल बनाया गया है, जहां बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। इन स्क्रीन पर जिलेभर में लगे कैमरों की लाइव फीड दिखाई देगी, जिससे एक ही स्थान से पूरे शहर की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी।
आम लोगों को सुरक्षा का भरोसा देना उद्देश्य
एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि इस हाईटेक कंट्रोल रूम का उद्देश्य आम नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा देना है। तकनीक के बेहतर उपयोग से अपराध नियंत्रण, त्वरित रिस्पॉन्स और कानून-व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ उद्घाटन
उद्घाटन समारोह में उपायुक्त आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार समेत जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और यहां की आधुनिक व्यवस्थाओं की जानकारी ली।