पटना। बिहार में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। पछुआ हवाओं के प्रभाव से फिलहाल ठंड बनी रहेगी, लेकिन आने वाले दिनों में राज्य के कई जिलों में बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के ताज़ा पूर्वानुमान (Weather Forecast) के अनुसार आज प्रदेश का मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा, हालांकि इसके बाद उत्तर और दक्षिण-पश्चिम बिहार के कुछ इलाकों में वर्षा हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। इसके बाद अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान में अगले 24 घंटों के दौरान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज होने की संभावना है। इसके बाद अगले 72 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

इन 23 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 28 जनवरी को बिहार के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। जिन जिलों में वर्षा की संभावना जताई गई है उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल शामिल हैं।
इन जिलों में बारिश के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। हालांकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम सामान्य और साफ रहने की संभावना है।
कोहरे को लेकर क्या है स्थिति
आज बिहार में कोहरे को लेकर कोई चेतावनी नहीं है और मौसम साफ बना रहेगा। लेकिन 29 जनवरी को राज्य के उत्तर और दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों के एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छाने की संभावना है। वहीं 30 जनवरी को उत्तर बिहार के कुछ जिलों में घने कोहरे की स्थिति बन सकती है।
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर बारिश, तेज हवा और कोहरे के दौरान यात्रा करते समय सावधानी बरतने को कहा गया है।