• India
bihar weather, bihar weather update, bihar rain alert, bihar mausam news, bihar thand update, bihar barish alert, bihar weather forecast, bihar cold wave, bihar fog alert, bihar mausam badla, bihar rain news, bihar weather today, bihar weather warning, bihar district rain, bihar thand aur barish, samacharplus, samachar plus, samachar plus Jharkhand, samacharplus bihar, samachar plus live, sumeet roy, sumeet roy samacharplus, ranchi, ranchi news, ranchi samachar, Jharkhand, Jharkhand updates , Jharkhand news, Jharkhand khabar, समाचार प्लस, समाचार प्लस झारखंड, समाचार प्लस लाइव, रांची, रांची न्यूज़, रांची खबर, रांची समाचार, रांची अपडेट, झारखण्ड, झारखंड खबर, झारखंड न्यूज़, झारखंड समाचार, sumeet roy ranchi, Jharkhand crime, crime news, Jharkhand murder, Jharkhand sports, Jharkhand politics, samacharplus Jharkhand, samachar plus ranchi, samacharplus ranchi, samachar plus editor, samacharplus news, samacharplus updates, samacharplus news, samachar plus bihar, हेमंत सोरेन, कलपना सोरेन, कल्पना सोरेन, हेमंत सोरेन झारखंड, हेमंत सोरेन खबर, हेमंत सोरेन लाइव, झारखंड, bihar, bihar news, bihar crime, bihar updates, bihar latest news, bihar murder, बिहार, बिहार समाचार, बिहार खबर, बिहार की खबर, बिहार न्यूज़, पटना, पटना की खबर, बिहार चुनाव, बिहार इलेक्शन, तेजश्वी यादव, नितीश कुमार, तेज प्रताप यादव, लालू प्रसाद यादव, लालू यादव, पटना क्राइम, पटना की खबर, पटना में हत्या, patna news, patna updates, patna video, patna latest news, nitish kumar, tejashwi yadav, prashant kishor, tej pratap, lalu yadav, lalu Prasad yadav   | बिहार
बिहार

Bihar Weather Update: बिहार में मौसम का बड़ा बदलाव, 23 जिलों में बारिश का अलर्ट

Bihar Weather Forecast: बिहार में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। 23 जिलों में बारिश, तेज हवाओं और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। तापमान में गिरावट और कोहरे की भी चेतावनी।

पटना। बिहार में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। पछुआ हवाओं के प्रभाव से फिलहाल ठंड बनी रहेगी, लेकिन आने वाले दिनों में राज्य के कई जिलों में बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के ताज़ा पूर्वानुमान (Weather Forecast) के अनुसार आज प्रदेश का मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा, हालांकि इसके बाद उत्तर और दक्षिण-पश्चिम बिहार के कुछ इलाकों में वर्षा हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। इसके बाद अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान में अगले 24 घंटों के दौरान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज होने की संभावना है। इसके बाद अगले 72 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

इन 23 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 28 जनवरी को बिहार के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। जिन जिलों में वर्षा की संभावना जताई गई है उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल शामिल हैं।

इन जिलों में बारिश के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। हालांकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम सामान्य और साफ रहने की संभावना है।

कोहरे को लेकर क्या है स्थिति

आज बिहार में कोहरे को लेकर कोई चेतावनी नहीं है और मौसम साफ बना रहेगा। लेकिन 29 जनवरी को राज्य के उत्तर और दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों के एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छाने की संभावना है। वहीं 30 जनवरी को उत्तर बिहार के कुछ जिलों में घने कोहरे की स्थिति बन सकती है।

मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर बारिश, तेज हवा और कोहरे के दौरान यात्रा करते समय सावधानी बरतने को कहा गया है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments