रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे 10वीं पास युवाओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप D भर्ती 2026 को लेकर शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 22,000 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी 2026 से शुरू होगी, जबकि 2 मार्च 2026 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
रेलवे ग्रुप D भर्ती लंबे समय से युवाओं का इंतजार बनी हुई थी। ऐसे में नोटिस जारी होते ही लाखों अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
🚆 रेलवे ग्रुप D भर्ती 2026 की मुख्य बातें
-
कुल पद: 22,000
-
आवेदन शुरू: 31 जनवरी 2026
-
आवेदन की अंतिम तिथि: 2 मार्च 2026
-
योग्यता: 10वीं पास
-
वेतन: ₹18,000 (लेवल-1 पे स्केल)
-
चयन प्रक्रिया: CBT, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
🛠️ किन विभागों में सबसे ज्यादा भर्ती?
रेलवे ग्रुप D भर्ती में इस बार इंजीनियरिंग विभाग में सबसे अधिक पद रखे गए हैं।
-
इंजीनियरिंग विभाग: 12,500 पद
-
ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-4: 11,000 पद (सबसे ज्यादा)
📋 इन पदों पर होगी बहाली
रेलवे ग्रुप D के अंतर्गत निम्न पदों पर भर्ती की जाएगी:
-
प्वाइंट्समैन बी
-
असिस्टेंट (ट्रैक मशीन)
-
असिस्टेंट (पुल)
-
ट्रैक अनुरक्षक ग्रेड-4
-
असिस्टेंट पी-वे
-
असिस्टेंट (कोच और वैगन)
-
असिस्टेंट टीआरडी
-
असिस्टेंट (सिग्नल एवं दूरसंचार)
-
असिस्टेंट लोको शेड (डीजल/इलेक्ट्रिकल)
-
असिस्टेंट ऑपरेशन (बिजली)
-
असिस्टेंट ट्रेन लाइटिंग एवं एसी
-
असिस्टेंट वर्कशॉप
🎓 कौन कर सकता है आवेदन? (योग्यता)
रेलवे ग्रुप D भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है:
👉 रेलवे ने स्पष्ट किया है कि आधार कार्ड की जानकारी 10वीं के प्रमाण पत्र से मेल खाना जरूरी है। नाम और जन्मतिथि में गड़बड़ी होने पर आवेदन रद्द हो सकता है।
🎂 आयु सीमा और आरक्षण
-
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
-
अधिकतम आयु: 33 वर्ष
आरक्षित वर्ग को छूट:
-
OBC: 3 वर्ष
-
SC/ST: 5 वर्ष
💰 आवेदन शुल्क कितना लगेगा?
-
General / OBC / EWS: ₹500
-
CBT परीक्षा में शामिल होने पर ₹400 वापस
-
SC/ST/महिला/दिव्यांग उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट
🖥️ रेलवे ग्रुप D भर्ती 2026 के लिए आवेदन कैसे करें?
ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया:
-
आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं
-
“Group D Recruitment 2026” लिंक पर क्लिक करें
-
“Various Posts in Level-1 of 7th CPC” विकल्प चुनें
-
नया रजिस्ट्रेशन करें
-
नाम, जन्मतिथि, आधार, 10वीं के अंक, मोबाइल व ई-मेल भरें
-
लॉगइन कर पूरा फॉर्म भरें
-
फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें
-
आवेदन शुल्क का भुगतान करें
-
फाइनल सबमिट कर प्रिंट आउट सुरक्षित रखें
📢 रेलवे की अहम सलाह
रेलवे भर्ती बोर्ड ने उम्मीदवारों से कहा है कि:
-
आवेदन से पहले आधार डिटेल्स अपडेट करा लें
-
सभी जानकारी सावधानी से भरें
-
गलत जानकारी देने पर आवेदन निरस्त हो सकता है
📌 क्यों खास है रेलवे ग्रुप D भर्ती?
👉 Samachar Plus की अपील
रेलवे ग्रुप D भर्ती 2026 युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। अगर आप या आपके परिवार में कोई 10वीं पास है, तो यह जानकारी जरूर शेयर करें।
📲 लेटेस्ट सरकारी नौकरी अपडेट्स के लिए Samachar Plus को फॉलो करें।