बॉलीवुड से जुड़े हाई-प्रोफाइल रंगदारी मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एंटी-एक्सटॉर्शन सेल ने कुख्यात गैंगस्टर रवि पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी लिजेस डिसूजा को धमकी देने और 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है। यह मामला साल 2018 से लंबित था, जिसकी गुत्थी अब जाकर सुलझी है।
🎬 फिल्म विवाद से शुरू हुआ था पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, रवि पुजारी का नाम एक फिल्म को लेकर हुए विवाद में सामने आया था। फिल्म ‘डेथ ऑफ अमर’ की रिलीज को लेकर रेमो डिसूजा और निर्माता सत्येंद्र त्यागी के बीच विवाद चल रहा था। बाद में फिल्म का नाम बदलकर ‘अमर मस्ट डाई’ रखा गया, लेकिन अधिकारों और निवेश को लेकर दोनों के बीच टकराव बना रहा।
इसी विवाद के दौरान रेमो डिसूजा पर दबाव बनाने के लिए गैंगस्टर रवि पुजारी को हायर किया गया।
☎️ रेमो और परिवार को दी गई थी धमकी
आरोप है कि रवि पुजारी ने
-
रेमो डिसूजा
-
उनकी पत्नी लिजेस डिसूजा
-
और उनके मैनेजर
को कई बार फोन कर धमकाया।
गैंगस्टर ने फिल्म रिलीज और सेटलमेंट के नाम पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। पुलिस का कहना है कि धमकियां अक्टूबर 2016 और फरवरी 2018 के बीच दी गई थीं।
👮 कोर्ट ने 27 जनवरी तक भेजा पुलिस कस्टडी में
गुरुवार, 22 जनवरी को क्राइम ब्रांच ने रवि पुजारी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 27 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, इस केस में सह-आरोपी सत्येंद्र त्यागी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उसी के कहने पर रवि पुजारी ने रंगदारी की मांग की थी।
🌍 विदेश से भी चला रहा था अपराध का नेटवर्क
गौरतलब है कि रवि पुजारी को करीब 5 साल पहले साउथ अफ्रीका के सेनेगल में गिरफ्तार किया गया था। उस पर
जैसे गंभीर आरोप हैं।
रवि पुजारी पर 200 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस की मोस्ट वॉन्टेड सूची में शामिल था।
🔫 छोटा राजन का रहा है शार्प शूटर
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, रवि पुजारी कभी कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का शार्प शूटर रहा है।
वह सुपारी लेकर हत्याएं करने के लिए कुख्यात था और उसका नेटवर्क भारत के अलावा विदेशों तक फैला हुआ था।
⚖️ 5 करोड़ के निवेश का भी किया था दावा
रवि पुजारी ने दावा किया था कि उसने फिल्म प्रोजेक्ट में पैसा लगाया है और रेमो डिसूजा से 5 करोड़ रुपये अब तक नहीं मिले हैं। हालांकि पुलिस इस दावे की जांच कर रही है और इसे रंगदारी व दबाव बनाने की साजिश मान रही है।
🔎 पुलिस की आगे की कार्रवाई
मुंबई पुलिस अब
-
कॉल रिकॉर्ड
-
आर्थिक लेनदेन
-
और गैंग नेटवर्क
की गहराई से जांच कर रही है।
पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से बॉलीवुड से जुड़े कई पुराने एक्सटॉर्शन मामलों में नए खुलासे हो सकते हैं।