• India
Bokaro News, Jharkhand Crime News, Bokaro Fire Incident, School Bus Fire, Gurukul Public School, Pindrajora Police Station, Arson Case, Crime News Jharkhand, Bokaro Breaking News, samacharplus, samachar plus, samachar plus Jharkhand, samacharplus bihar, samachar plus live, sumeet roy, sumeet roy samacharplus, ranchi, ranchi news, ranchi samachar, Jharkhand, Jharkhand updates , Jharkhand news, Jharkhand khabar, समाचार प्लस, समाचार प्लस झारखंड, समाचार प्लस लाइव, रांची, रांची न्यूज़, रांची खबर, रांची समाचार, रांची अपडेट, झारखण्ड, झारखंड खबर, झारखंड न्यूज़, झारखंड समाचार, sumeet roy ranchi, Jharkhand crime, crime news, Jharkhand murder, Jharkhand sports, Jharkhand politics, samacharplus Jharkhand, samachar plus ranchi, samacharplus ranchi, samachar plus editor, samacharplus news, samacharplus updates, samacharplus news, samachar plus bihar, हेमंत सोरेन, कलपना सोरेन, कल्पना सोरेन, हेमंत सोरेन झारखंड, हेमंत सोरेन खबर, हेमंत सोरेन लाइव, झारखंड, bihar, bihar news, bihar crime, bihar updates, bihar latest news, bihar murder, बिहार, बिहार समाचार, बिहार खबर, बिहार की खबर, बिहार न्यूज़, पटना, पटना की खबर, बिहार चुनाव, बिहार इलेक्शन, तेजश्वी यादव, नितीश कुमार, तेज प्रताप यादव, लालू प्रसाद यादव, लालू यादव, पटना क्राइम, पटना की खबर, पटना में हत्या, patna news, patna updates, patna video, patna latest news, nitish kumar, tejashwi yadav, prashant kishor, tej pratap, lalu yadav, lalu Prasad yadav   | झारखंड
झारखंड

बोकारो गुरुकुल पब्लिक स्कूल परिसर में भीषण आग, 4 स्कूल बसों में लगी आग, लाखों का संपत्ति नुकसान

बोकारो के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में आनंदमार्ग संचालित गुरुकुल पब्लिक स्कूल को अपराधियों ने निशाना बनाया। अज्ञात लोगों ने तीन स्कूल बसों और एक टाटा मैजिक में आग लगा दी, जिससे लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। पुलिस जांच में जुटी।

झारखंड के बोकारो जिले में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए हैं। पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आमतल, काशिझरिया स्थित आनंदमार्ग द्वारा संचालित गुरुकुल पब्लिक स्कूल को अज्ञात अपराधियों ने निशाना बनाते हुए बड़ी आगजनी की घटना को अंजाम दिया। गुरुवार देर रात स्कूल परिसर में खड़ी तीन स्कूल बसों और एक टाटा मैजिक वाहन को आग के हवाले कर दिया गया, जिससे लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों में भारी चिंता देखी जा रही है।

सुनियोजित तरीके से की गई वारदात

गुरुकुल पब्लिक स्कूल के निदेशक कृष्ण गोपाल पाण्डेय ने बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे के बाद अज्ञात अपराधियों ने पूरी योजना के तहत इस वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने सबसे पहले स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए, ताकि कोई भी फुटेज रिकॉर्ड न हो सके।

इसके बाद स्कूल में तैनात चौकीदार देवी लाल के कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी गई। इतना ही नहीं, उनके आवासीय कमरे को भी बाहर से बंद कर अपराधियों ने उन्हें कैद कर दिया। इसके बाद परिसर में खड़ी बसों और टाटा मैजिक वाहन में आग लगा दी गई।

चार वाहन जलकर खाक, लाखों का नुकसान

आग की चपेट में आई गाड़ियों में एक 55 सीटर, एक 53 सीटर, एक 43 सीटर स्कूल बस और एक टाटा मैजिक शामिल है। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में सभी वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए। ये वाहन प्रतिदिन बच्चों के आवागमन में उपयोग किए जाते थे, जिससे स्कूल की परिवहन व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो गई है।

चौकीदार ने दी सूचना, लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था

कमरे में बंद चौकीदार ने जब धुआं और आग की लपटें देखीं, तो किसी तरह निदेशक को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पिंड्राजोरा थाना प्रभारी और दमकल विभाग को अवगत कराया गया। पुलिस और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सभी वाहन जल चुके थे।

स्कूल प्रबंधन ने की निष्पक्ष जांच की मांग

निदेशक कृष्ण गोपाल पाण्डेय ने बताया कि सभी वाहनों का बीमा कराया गया था, बावजूद इसके इस घटना से स्कूल को गंभीर आर्थिक नुकसान और व्यवस्थागत संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि न तो किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी है और न ही स्कूल से जुड़ा कोई विवाद सामने आया है, इसलिए किसी पर सीधे आरोप लगाना संभव नहीं है।

उन्होंने प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है, ताकि अपराधियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जा सके।

पुलिस जांच में जुटी, अपराधियों की तलाश जारी

पिंड्राजोरा थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस आगजनी की घटना में शामिल अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

घटना के बाद से विद्यालय प्रबंधन के साथ-साथ अभिभावकों में भी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता बनी हुई है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments