सरायकेला जिले के टाटा–कांड्रा मुख्य मार्ग पर गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। पिंडराबेड़ा के समीप एक तेज रफ्तार स्कोडा कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर सड़क पर पलट गई। हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
इस दुर्घटना में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। राहत की बात यह है कि सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
मानगो से मुड़िया जा रहे थे कार सवार
जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त स्कोडा कार में सवार सभी लोग जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र के निवासी हैं और मुड़िया से मानगो की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार कांड्रा की ओर से काफी तेज गति में आ रही थी। इसी दौरान चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हो गया।
स्थानीय लोगों ने की मदद
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। सड़क पर पलटी कार के कारण कुछ समय तक यातायात भी बाधित रहा।
पुलिस कर रही मामले की जांच
ग्रामीण राम हांसदा ने बताया कि घटना की सूचना तत्काल कांड्रा थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त कार को सड़क से हटाकर थाना भेजा, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है।