झारखंड की सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था को सशक्त और आधुनिक बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। राज्यभर में 205 करोड़ रुपये की लागत से 245 ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट (BPHU) की स्थापना की जाएगी। इस महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने की।
यह पहल खास तौर पर ग्रामीण, आदिवासी और दूरदराज इलाकों में रहने वाले लोगों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की जा रही है। सरकार का मानना है कि इससे झारखंड का सार्वजनिक स्वास्थ्य मॉडल एक नई पहचान हासिल करेगा।
ब्लॉक स्तर पर मजबूत होगी स्वास्थ्य व्यवस्था
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को ब्लॉक स्तर पर विकेंद्रीकृत करना है। ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट को एक ऐसे संस्थागत केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां क्लीनिकल सेवाओं और सार्वजनिक स्वास्थ्य गतिविधियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो सके।
उन्होंने कहा कि बीपीएचयू के माध्यम से रोग निगरानी, स्वास्थ्य योजना, आपातकालीन तैयारी और त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली को मजबूती मिलेगी, जिससे किसी भी बीमारी या महामारी से समय रहते निपटना संभव होगा।
आदिवासी और दुर्गम क्षेत्रों को मिलेगा सीधा लाभ
स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि इस योजना से आदिवासी, दुर्गम और वंचित क्षेत्रों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। समय पर जांच, सटीक डाटा संग्रह और त्वरित उपचार की सुविधा मिलने से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा।
बीपीएचयू में होंगी ये सुविधाएं
प्रत्येक ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट में—
-
मौजूदा स्वास्थ्य संस्थान (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या अनुमंडलीय अस्पताल)
-
ब्लाक पब्लिक हेल्थ प्रयोगशाला
-
ब्लाक हेल्थ मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम (HMIS) सेल
शामिल होंगे। इससे जांच सुविधाएं बेहतर होंगी और डिजिटल माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी संभव हो सकेगी।
आयुष्मान भारत मिशन के तहत होगा निर्माण
बताया गया कि 245 बीपीएचयू का निर्माण प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन और 15वें वित्त आयोग के तहत किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य के ब्लॉक, रेफरल और सदर अस्पतालों में भी बड़े स्तर पर बुनियादी सुधार किए जाएंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह योजना झारखंड को एक मजबूत, लचीली और जवाबदेह सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली प्रदान करेगी, जिससे आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर मिल सकेंगी।