• India
Chaibasa Crime News, Saranda Encounter, Saranda Naxal Encounter, West Singhbhum News, Jharkhand Naxal News, COBRA Battalion Encounter, CRPF Naxal Operation, Jharkhand Jaguar, Maoist Encounter Jharkhand, Naxalites Killed Saranda, One Crore Reward Naxalite, Saranda Jungle Operation, Chotanagra Police Station, Kolhan Naxal News, Top Maoist Leaders Jharkhand, Security Forces Action, Anti Naxal Operation, Breaking News Jharkhand, Samachar Plus News, samacharplus, samachar plus, samachar plus Jharkhand, samacharplus bihar, samachar plus live, sumeet roy, sumeet roy samacharplus, ranchi, ranchi news, ranchi samachar, Jharkhand, Jharkhand updates , Jharkhand news, Jharkhand khabar, समाचार प्लस, समाचार प्लस झारखंड, समाचार प्लस लाइव, रांची, रांची न्यूज़, रांची खबर, रांची समाचार, रांची अपडेट, झारखण्ड, झारखंड खबर, झारखंड न्यूज़, झारखंड समाचार, sumeet roy ranchi, Jharkhand crime, crime news, Jharkhand murder, Jharkhand sports, Jharkhand politics, samacharplus Jharkhand, samachar plus ranchi, samacharplus ranchi, samachar plus editor, samacharplus news, samacharplus updates, samacharplus news, samachar plus bihar, हेमंत सोरेन, कलपना सोरेन, कल्पना सोरेन, हेमंत सोरेन झारखंड, हेमंत सोरेन खबर, हेमंत सोरेन लाइव, झारखंड, bihar, bihar news, bihar crime, bihar updates, bihar latest news, bihar murder, बिहार, बिहार समाचार, बिहार खबर, बिहार की खबर, बिहार न्यूज़, पटना, पटना की खबर, बिहार चुनाव, बिहार इलेक्शन, तेजश्वी यादव, नितीश कुमार, तेज प्रताप यादव, लालू प्रसाद यादव, लालू यादव, पटना क्राइम, पटना की खबर, पटना में हत्या, patna news, patna updates, patna video, patna latest news, nitish kumar, tejashwi yadav, prashant kishor, tej pratap, lalu yadav, lalu Prasad yadav   | झारखंड
झारखंड

Chaibasa Crime News: सारंडा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर

Chaibasa Crime News: पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा जंगल में कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर और पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए। एक करोड़ का इनामी नक्सली भी ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी।

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के घने सारंडा जंगल में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और भाकपा (माओवादी) नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10 नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ छोटानागरा थाना क्षेत्र में हुई, जिसकी पुष्टि डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने की है।

गुप्त सूचना पर शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सारंडा के जंगली इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता गुप्त सूचना मिली थी। इसी इनपुट के आधार पर कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

सुरक्षाबल जैसे ही नक्सलियों के करीब पहुंचे, खुद को घिरा देख नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला, जिसके बाद दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी होती रही।

सुरक्षाबलों को भारी पड़ा नक्सली दस्ता

मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख कुछ नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। हालांकि, इस कार्रवाई में 10 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। मुठभेड़ के बाद इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि फरार नक्सलियों को भी पकड़ा जा सके।

एक करोड़ का इनामी नक्सली भी ढेर

सूत्रों के मुताबिक, किरीबुरू थाना क्षेत्र के कुमड़ी इलाके में हुई इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली भी शामिल है। बताया जा रहा है कि सारंडा क्षेत्र में इस समय 32 लाख से लेकर 1 करोड़ 20 लाख रुपये तक के इनामी कई बड़े नक्सली सक्रिय हैं।

सारंडा-कोल्हान में सक्रिय हैं बड़े नक्सली नेता

सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में माओवादी संगठन के कई शीर्ष नेता सक्रिय बताए जा रहे हैं, जिनमें मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा और अमित हांसदा उर्फ अपटन शामिल हैं। इन्हीं नक्सलियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सुरक्षाबल लगातार अभियान चला रहे हैं।

ऑपरेशन तेज करने के मिले थे निर्देश

गौरतलब है कि दो दिन पहले सीआरपीएफ के डीजी ने जिला पुलिस मुख्यालय में नक्सल विरोधी अभियान को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की थी। इस बैठक में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे। माना जा रहा है कि उसी के बाद यह बड़ी कार्रवाई अंजाम दी गई है।

फिलहाल इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है और मुठभेड़ से जुड़ी विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments