चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है हालांकि इस बात की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, कि मुठभेड़ कहां चल रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच गुरुवार अहले सुबह से मुठभेड़ जारी है, जिसमें कई नक्सलियों के मारे जाने की भी सूचना मिल रही है हालांकि इस बात की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यह निर्देश दिया है कि मार्च 2026 तक झारखंड से नक्सलियों का खात्मा हो जाएगा इसको लेकर रणनीति सुरक्षा बलों के द्वारा बना ली गई है , बीते दो दिन पहले भी सीआरपीएफ के डीजी चाईबासा पहुंचे थे जहां पर उन्होंने सीआरपीएफ और जिला पुलिस के साथ मैराथन बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए थे, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि अब नक्सलियों का खात्मा जल्द ही होने वाला है पुलिस और अन्य सुरक्षा बल नक्सलियों के खाते को लेकर दृढ़ संकल्प है आने वाले दिनों में झारखंड के सारंडा से नक्सलियों का खात्मा होना साफ़ दर्शाता है