जामताड़ा। जिले की पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। नारायणपुर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर की गई विशेष छापेमारी में तीन साइबर ठगों को रंगे हाथ दबोचा गया। गिरफ्तारी स्थल उत्क्रमित मध्य विद्यालय कशियाटांड़ के पास सिनूहार की झाड़ी रहा।
गिरफ्तार आरोपी और उनकी वारदात
पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान हातिम अंसारी, बिनोद मंडल और नजरुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है। आरोपियों ने फोन-पे के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बनाया।
पुलिस ने आरोपियों से 7 मोबाइल फोन और 7 सिम कार्ड बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने ठगी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
पुलिस की आगे की कार्रवाई
पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ा। पुलिस नेटवर्क और अन्य जुड़े साइबर अपराधियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि फोन-पे और अन्य डिजिटल लेन-देन में सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।