• India
Bihar News, Vaishali News, Raghopur News, Bihar Police Attack, Police Assault Bihar, Liquor Raid Bihar, Liquor Mafia Attack, Bihar Prohibition News, Illegal Liquor Bihar, Police Injured Bihar, ASI Injured, Firing by Police, Raghopur Violence, Jaduvapur Police Station, Tejashwi Yadav Constituency, Law and Order Bihar, Bihar Crime News, Breaking News Bihar, Samachar Plus News, samacharplus, samachar plus, samachar plus Jharkhand, samacharplus bihar, samachar plus live, sumeet roy, sumeet roy samacharplus, ranchi, ranchi news, ranchi samachar, Jharkhand, Jharkhand updates , Jharkhand news, Jharkhand khabar, समाचार प्लस, समाचार प्लस झारखंड, समाचार प्लस लाइव, रांची, रांची न्यूज़, रांची खबर, रांची समाचार, रांची अपडेट, झारखण्ड, झारखंड खबर, झारखंड न्यूज़, झारखंड समाचार, sumeet roy ranchi, Jharkhand crime, crime news, Jharkhand murder, Jharkhand sports, Jharkhand politics, samacharplus Jharkhand, samachar plus ranchi, samacharplus ranchi, samachar plus editor, samacharplus news, samacharplus updates, samacharplus news, samachar plus bihar, हेमंत सोरेन, कलपना सोरेन, कल्पना सोरेन, हेमंत सोरेन झारखंड, हेमंत सोरेन खबर, हेमंत सोरेन लाइव, झारखंड, bihar, bihar news, bihar crime, bihar updates, bihar latest news, bihar murder, बिहार, बिहार समाचार, बिहार खबर, बिहार की खबर, बिहार न्यूज़, पटना, पटना की खबर, बिहार चुनाव, बिहार इलेक्शन, तेजश्वी यादव, नितीश कुमार, तेज प्रताप यादव, लालू प्रसाद यादव, लालू यादव, पटना क्राइम, पटना की खबर, पटना में हत्या, patna news, patna updates, patna video, patna latest news, nitish kumar, tejashwi yadav, prashant kishor, tej pratap, lalu yadav, lalu Prasad yadav   | बिहार
बिहार

तेजस्वी यादव के क्षेत्र राघोपुर में पुलिस पर जानलेवा हमला, शराब पकड़ने गई टीम पर पथराव, ASI समेत 3 घायल

Bihar News: वैशाली के राघोपुर में शराब की सूचना पर गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला। ईंट-पत्थर चले, ASI समेत तीन पुलिसकर्मी घायल, हवाई फायरिंग करनी पड़ी।

बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करना पुलिस के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में शराब की सूचना पर गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस घटना में एक एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि हालात बिगड़ने पर एएसआई को आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग करनी पड़ी।

घटना जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पश्चिमी रजिस्ट्री टोला की है, जहां शराब की खरीद-बिक्री की सूचना पर पुलिस पहुंची थी।


शराब बिक्री की सूचना पर पहुंची थी पुलिस टीम

मिली जानकारी के अनुसार, एएसआई धीरेंद्र कुमार मंगलवार शाम गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि वार्ड संख्या 8 स्थित नवल राय (पिता- स्व. मोसदी राय) के घर देशी शराब बेची जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस बल के साथ वे मौके पर पहुंचे।

घर से सटे पलानी में 7–8 लोग बैठे थे, जो पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दो व्यक्तियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनू कुमार (पिता- नवल राय) और बिजली राय (पिता- योगी राय) के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने शराब पीने की बात स्वीकार की।

इसी दौरान एक व्यक्ति जर्किन में रखी देशी शराब जमीन पर गिराकर पुलिस को धक्का देते हुए फरार हो गया। बिजली राय ने भागने वाले की पहचान नवल राय के रूप में की।


पुलिस पर पथराव, शराबियों को छुड़ाने ले गई भीड़

जब पुलिस टीम बरामद गैलन और शराब का वीडियो बना रही थी, तभी 30–35 लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। भीड़ ने पुलिस से धक्का-मुक्की शुरू कर दी और पकड़े गए दोनों शराबियों को छुड़ाने का प्रयास किया।

पुलिस ने दोनों को वाहन में बैठाया, लेकिन हमलावरों ने वाहन के आगे ठेला लगा दिया और ईंट-पत्थर चलाने लगे। इस हमले में सिपाही सुनील कुमार सिंह, महिला सिपाही मोनिका कुमारी और एएसआई धीरेंद्र कुमार घायल हो गए।

स्थिति और बिगड़ गई जब 20–25 लोग पुलिस वाहन पर लटक गए और दोनों पकड़े गए शराबियों को छुड़ाकर ले जाने में सफल हो गए। एएसआई के अनुसार, 5–6 लोगों ने उन्हें घेरकर मुक्का और लाठी से जानलेवा हमला किया।


जान बचाने के लिए करनी पड़ी हवाई फायरिंग

एएसआई धीरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने लगातार भीड़ को चेतावनी दी, लेकिन लोग हथियार छीनने की धमकी देने लगे। जान का खतरा देखते हुए उन्होंने पिस्टल से एक राउंड हवाई फायरिंग की। फायरिंग के बाद भीड़ कुछ हद तक तितर-बितर हुई, जिसके बाद पुलिस टीम किसी तरह वहां से निकलकर थाना पहुंची।

रास्ते में थानाध्यक्ष अतिरिक्त बल के साथ मिले, जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए राघोपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, फतेहपुर ले जाया गया।


10 नामजद सहित कई अज्ञात पर केस दर्ज

इलाज के बाद एएसआई के बयान पर 10 नामजद, 3–4 अज्ञात महिलाओं और 15–20 अज्ञात पुरुषों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
नामजद आरोपियों में नवल राय, रामा राय, सन्नी कुमार, विक्रम राय, ओम प्रकाश राय, मुकेश राय और नवल राय की पत्नी माया कुमारी समेत अन्य शामिल हैं।

जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ओझा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।

You can share this post!

Comments

Leave Comments