LabelKoderma: गया–धनबाद रेलखंड स्थित कोडरमा रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस बल (जीआरपी) ने मंगलवार शाम एक बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने 40 लाख रुपये नकद के साथ एक युवक को पकड़ा है, जो इस भारी रकम को लेकर कोलकाता जाने की तैयारी में था।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
जीआरपी प्रभारी उपेंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक भारी मात्रा में नकदी लेकर कोडरमा से कोलकाता जाने वाला है।
सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस टीम तत्काल प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हुई।
करीब शाम 4:30 बजे, प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर एक युवक बैग लेकर संदिग्ध अवस्था में खड़ा मिला। पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो उसने अपना नाम अमित कुमार (19 वर्ष), पिता सुनील बर्णवाल, निवासी सिकंदरा, जमुई (बिहार) बताया।
तलाशी में घबराया युवक, बैग से निकले लाखों रुपये
जब पुलिस ने युवक के बैग की तलाशी की बात कही, तो वह घबरा गया और टालमटोल करने लगा।
इसके बाद उसे जीआरपी पोस्ट ले जाया गया, जहाँ बैग की जांच में भारी नगदी बरामद हुई।
शुरुआत में युवक ने दावा किया कि बैग में 25 लाख रुपये हैं और वह सोना–चांदी के व्यापार के लिए यह रकम लेकर गया–हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस से कोलकाता जा रहा था।
लेकिन जब पुलिस ने नोटों की गिनती की, तो कुल 40 लाख रुपये निकले।
दस्तावेज़ माँगने पर भी पेश नहीं कर सका कागजात
जीआरपी ने उसे इस रकम का वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा।
युवक ने एक दिन का समय मांगा, लेकिन बुधवार सुबह जब उसे दोबारा बुलाया गया, तब भी वह कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा सका।
मामला आयकर विभाग को सौंपा जाएगा
कागजात न देने पर जीआरपी प्रभारी ने पूरी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी।
अधिकारियों के निर्देश पर:
-
एसडीओ कोडरमा के जरिए एक दंडाधिकारी नियुक्त किया जाएगा
-
दंडाधिकारी की उपस्थिति में राशि की जब्ती सूची तैयार होगी
-
इसके बाद युवक अमित कुमार को जब्त 40 लाख रुपये के साथ आयकर विभाग को सौंप दिया जाएगा