प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है। यह अत्याधुनिक ट्रेन पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन स्टेशन से गुवाहाटी के बीच चलेगी।
लंबी दूरी की इस ट्रेन को खास तौर पर रात के सफर को आरामदायक और लग्जरी बनाने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है।
🛏️ लग्जरी और आराम का नया अनुभव
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में यात्रियों को पहले से कहीं ज्यादा आरामदायक अनुभव मिलेगा।
ट्रेन की सीट और बर्थ को नए तरीके से डिजाइन किया गया है, ताकि रातभर की यात्रा में यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो।
✨ प्रमुख सुविधाएं
🍽️ वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में खाने को लेकर बड़ा अपडेट
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर यात्रियों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि खाने में क्या मिलेगा और क्या इसके लिए अलग से पैसे देने होंगे?
👉 किसे मिला कैटरिंग का ठेका?
भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में खान-पान (कैटरिंग) का ठेका असम की मेफेयर स्प्रिंग वैली रिसॉर्ट कंपनी को मिला है।
कंपनी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है। यह सेवा आईआरसीटीसी (IRCTC) के साथ साझेदारी में दी जाएगी।
💰 क्या खाने का पैसा टिकट में शामिल है?
इस सवाल का सीधा जवाब है – हां, शामिल है।
यात्रियों को खाने के लिए अलग से कोई पैसा नहीं देना होगा।
किराए की जानकारी
📏 टिकट बुकिंग को लेकर जरूरी नियम
रेलवे के अनुसार:
-
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कम से कम 400 किलोमीटर की दूरी का टिकट ही बुक किया जा सकेगा
-
इससे कम दूरी के टिकट उपलब्ध नहीं होंगे
-
ट्रेन कामख्या–हावड़ा रूट पर करीब 1000 किलोमीटर का सफर तय करेगी
🍛 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का खास मेन्यू
इस ट्रेन में यात्रियों को पश्चिम बंगाल और असम के पारंपरिक व्यंजन परोसे जाएंगे। सभी व्यंजन स्थानीय सामग्री से तैयार किए जाएंगे।
🥗 खाने के मेन्यू में शामिल हैं:
-
बसंती पुलाव
-
छोलार और मूंग दाल
-
छनार (पनीर)
-
ढोकार दालना
-
असमिया जोहा चावल
-
मती मोहोर और मसूर दाल
-
मौसमी सब्जियों की भाजी
🍬 मिठाइयों में:
-
संदेश
-
नारियल बर्फी
-
रसगुल्ला
🌿 कम मसाले, सेहत और स्वाद पर फोकस
मेफेयर स्प्रिंग वैली रिसॉर्ट के अनुसार:
-
भोजन कम मसाले वाला और हल्का होगा
-
रातभर की यात्रा को ध्यान में रखकर मेन्यू तैयार किया गया है
-
पारंपरिक कुकिंग तकनीक का इस्तेमाल होगा
कंपनी के प्रबंध निदेशक रतन शर्मा ने कहा कि हर व्यंजन को इस तरह तैयार किया गया है, जिससे बंगाल और असम का असली स्वाद यात्रियों तक पहुंचे।