• India
Prince Khan, Jharkhand Gangster, Dhanbad News, Coalfield Crime, Viral Gangster Video, Jharkhand Police, Crime News India, Gang War Jharkhand, Dubai Gangster, प्रिंस खान, झारखंड गैंगस्टर, धनबाद खबर, कोयलांचल अपराध, वायरल वीडियो, झारखंड पुलिस, गैंगवार, अपराध समाचार, दुबई से धमकी, samachar plus, samachar plus jharkhand  | झारखंड
झारखंड

‘दम है तो पकड़ कर दिखाओ’—झारखंड पुलिस को गैंगस्टर प्रिंस खान की खुली चुनौती, वीडियो वायरल

दुबई से सामने आया झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान का धमकी भरा वीडियो वायरल। धनबाद में नरसंहार की धमकी, झारखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती।

झारखंड के नामचीन गैंगस्टरों में शामिल प्रिंस खान एक बार फिर सुर्खियों में है। कोयलांचल क्षेत्र के लिए आतंक का पर्याय बन चुका प्रिंस खान का एक धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। वायरल वीडियो में प्रिंस खान खुलेआम धनबाद के पुराने डॉन फहीम खान के परिवार को जान से मारने की धमकी देता नजर आ रहा है।

🔥 “धनबाद में ऐसा नरसंहार करूंगा कि सिस्टम हिल जाएगा”

वीडियो में प्रिंस खान यह कहते हुए साफ सुना जा सकता है कि वह धनबाद में ऐसा हमला करेगा, जिससे पूरा सिस्टम हिल जाएगा। इतना ही नहीं, उसने प्रशासन को भी खुली चुनौती देते हुए कहा है—
“दम है तो मुझे पकड़ कर दिखाओ।”

🔫 हथियारों के साथ वीडियो, खुलेआम फायरिंग

वायरल वीडियो में प्रिंस खान के सामने अलग-अलग हथियार लाकर उनकी टेस्ट फायरिंग कराई जाती दिख रही है। वीडियो में फायरिंग कर हथियारों की क्षमता जांचते हुए वह लगातार धमकी भरे बयान देता है। इसी दौरान उसने फहीम खान के परिवार को सीधे निशाना बनाने की बात कही है।

🚨 झारखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद यह मामला अब झारखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। एक ओर जहां फहीम खान के परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है, वहीं दूसरी ओर कोयलांचल क्षेत्र में फिर से भय का माहौल बन गया है।

वीडियो में प्रिंस खान खुद को दुबई में मौजूद बताते हुए झारखंड पुलिस को चुनौती देता नजर आता है। उसने कहा कि आज तक पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई है और आगे भी नहीं पकड़ पाएगी।

⚠️ “गिरफ्तार हुआ तो खुद को गोली मार लूंगा”

वीडियो में प्रिंस खान ने यहां तक कह दिया कि जिस दिन झारखंड पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, उसी दिन वह खुद को गोली मार लेगा। इस बयान ने मामले को और गंभीर बना दिया है।

❓ अब क्या एक्शन लेगा प्रशासन?

वीडियो वायरल होने के बाद अब सवाल उठ रहा है कि प्रशासन और झारखंड पुलिस इस खुलेआम दी जा रही धमकी पर क्या कार्रवाई करती है। फिलहाल इस वीडियो ने कोयलांचल में एक बार फिर दहशत का माहौल पैदा कर दिया है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

You can share this post!

Comments

Leave Comments