• India
Budget 2026, Smartphone Price Hike, Memory Chip Crisis, Electronics Price India, Counterpoint Research, AIMRA
बजट 2026, स्मार्टफोन महंगे, मोबाइल कीमत बढ़ोतरी, मेमोरी चिप संकट, टीवी लैपटॉप कीमत, Samachar Plus, Samachar Plus Tech News, Samachar Plus Business, Samachar Plus Hindi News, samartphone under 20000, best smartphone under 20000, samacharplus, samacharplus jharkhand  | टेक्नोलॉजी
टेक्नोलॉजी

बजट 2026 से पहले महंगे होंगे स्मार्टफोन! चिप्स संकट से बढ़ेंगी मोबाइल-टीवी की कीमतें

बजट 2026 से पहले स्मार्टफोन, टीवी और लैपटॉप की कीमतें 4–8% तक बढ़ सकती हैं। मेमोरी चिप्स की बढ़ती कीमत और सप्लाई संकट से उपभोक्ताओं की जेब पर असर।

नई दिल्ली:
1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2026 पेश किया जाएगा। जहां एक ओर आम उपभोक्ताओं को उम्मीद है कि बजट में स्मार्टफोन, टीवी और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर राहत मिल सकती है, वहीं दूसरी ओर इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की चेतावनी ने चिंता बढ़ा दी है। विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले महीनों में इलेक्ट्रॉनिक सामान और महंगा हो सकता है।


📈 अगले दो महीनों में 4–8% तक बढ़ सकती हैं कीमतें

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि:

  • अगले दो महीनों में स्मार्टफोन, टीवी और लैपटॉप की कीमतें 4–8% तक बढ़ सकती हैं

  • नवंबर-दिसंबर में ही कीमतें 3% से लेकर 21% तक बढ़ चुकी हैं

  • 2026 में यह बढ़ोतरी हर तिमाही या हर महीने देखने को मिल सकती है

मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint Research के अनुसार, मेमोरी मार्केट फिलहाल “हाइपर-बुल फेज” में पहुंच चुका है।


💾 AI और हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग ने बढ़ाई चिप्स की मांग

विशेषज्ञों का मानना है कि:

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)

  • हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग

के बढ़ते इस्तेमाल से मेमोरी चिप्स की मांग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है, जिससे कीमतों में तेज उछाल आया है।


🚨 अप्रैल-जून में फिर 20% महंगी हो सकती हैं चिप्स

काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार:

  • पिछली तिमाही में चिप्स की कीमतें 50% बढ़ीं

  • मौजूदा तिमाही में 40–50% और बढ़ने की संभावना

  • अप्रैल-जून 2026 में चिप्स 20% और महंगी हो सकती हैं

📊 4GB RDIMM मेमोरी की कीमत

  • सितंबर 2025: $255

  • दिसंबर 2025: $450

  • मार्च 2026 तक अनुमान: $700


📱 Vivo, Nothing ने बढ़ाईं कीमतें, Samsung ने बदली रणनीति

काउंटरपॉइंट के रिसर्च डायरेक्टर तरुण पाठक के अनुसार:

  • जनवरी में Vivo और Nothing ने अपने स्मार्टफोन्स की कीमतें ₹3,000–₹5,000 तक बढ़ा दीं

  • Samsung जैसी कंपनियां सीधे कीमत बढ़ाने के बजाय कैशबैक और डिस्काउंट कम कर रही हैं

यह ग्राहकों पर इनडायरेक्ट प्राइस हाइक का असर डाल रहा है।


📦 मेमोरी चिप्स की सप्लाई बनी बड़ी चुनौती

मेमोरी चिप्स की सप्लाई में भी भारी दिक्कत सामने आ रही है।
Super Plastronics (Kodak, Thomson, Blaupunkt टीवी ब्रांड) को:

  • ऑर्डर का सिर्फ 10% ही सप्लाई मिल पा रही है

कंपनी के CEO अवनीत सिंह मारवाह ने कहा:

“नवंबर में 7% कीमतें बढ़ाईं, इस महीने 10% बढ़ रही हैं और फरवरी में 4% और बढ़ाने की योजना है। रिपब्लिक डे सेल में भी डिस्काउंट बेहद कम होंगे।”


🖥️ लैपटॉप और टीवी पहले ही हो चुके हैं महंगे

  • लैपटॉप की कीमतें पहले ही 5–8% बढ़ चुकी हैं

  • बड़ी टीवी कंपनियों ने भी जल्द कीमत बढ़ाने के संकेत दिए हैं

  • Great Eastern Retail के डायरेक्टर पुलकित बैद के मुताबिक इसका सीधा असर डिमांड पर पड़ेगा


📉 स्मार्टफोन बिक्री में 10–12% गिरावट का अनुमान

AIMRA (ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन) के अनुसार:

  • नवंबर-दिसंबर में कीमतें 3–21% बढ़ीं

  • आने वाले महीनों में कुल बढ़ोतरी 30% तक पहुंच सकती है

AIMRA चेयरमैन कैलाश लख्यानी ने कहा:

  • मार्केट में 10–12% की गिरावट संभव

  • सबसे ज्यादा असर ₹20,000 से कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स पर

  • ग्राहक फिलहाल “Wait and Watch” मोड में हैं


🔮 2026 में और गिर सकती है स्मार्टफोन बिक्री

Counterpoint Research का अनुमान है कि:

  • 2026 में स्मार्टफोन बिक्री में गिरावट 2% से भी ज्यादा हो सकती है

  • मुख्य वजह:

    • मेमोरी चिप्स की बढ़ती कीमत

    • हैंडसेट्स का महंगा होना

    • कमजोर रुपया

You can share this post!

Comments

Leave Comments