दानापुर/मनेर: पटना पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए ऑपरेशन लंगड़ा के तहत बड़ी कार्रवाई की है। दानापुर अनुमंडल के मनेर थाना क्षेत्र में कुख्यात अपराधी नितीश कुमार पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई रतन टोला के पास उस समय हुई जब पुलिस उसे गिरफ्तार कर हथियार की बरामदगी के लिए ले जा रही थी।
🔫 SHO पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में अपराधी घायल
पुलिस के अनुसार, 84 गांव निवासी अपराधी नितीश कुमार ने मौके का फायदा उठाते हुए थाना प्रभारी रजनीश कुमार पर पिस्टल से लगातार दो गोलियां चला दीं। गनीमत रही कि SHO बाल-बाल बच गए।
इसके बाद SHO की ओर से की गई काउंटर फायरिंग में अपराधी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया और मौके पर ही दबोच लिया गया।
🔍 दो पिस्टल बरामद, सोना व्यवसायी पर हमले का आरोपी
पुलिस ने अपराधी के पास से:
बरामद किए हैं। पूछताछ में नितीश कुमार ने सवर्ण व्यवसायी पर गोली चलाने के मामले में अपने तीन अन्य साथियों के नाम भी उजागर किए हैं।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले नितीश कुमार ने मनेर थाना क्षेत्र में सोना व्यवसायी संजय सोनी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। तभी से वह फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
🚑 पीएचसी से पीएमसीएच रेफर
मुठभेड़ में घायल होने के बाद अपराधी को पहले मनेर पीएचसी में प्राथमिक उपचार दिया गया, इसके बाद उसकी हालत को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया।
👮 मौके पर पहुंचे वरीय अधिकारी, जांच तेज
घटना की सूचना मिलते ही:
भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है।
🚨 अपराधी नेटवर्क पर पुलिस की नजर
फिलहाल पुलिस:
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन लंगड़ा के तहत आगे भी अपराधियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।