• India
Ranchi Police, Missing Children Ranchi, Dhurwa News, SSP Rakesh Ranjan, Ranchi Crime News, Jharkhand Latest News, Child Rescue, राँची पुलिस बड़ी कार्रवाई, लापता बच्चे बरामद, अंश अंशिका मामला, धुर्वा थाना मामला, राँची एसएसपी राकेश रंजन, झारखंड पुलिस न्यूज, बच्चों की सकुशल बरामदगी, अपहरण मामला झारखंड, रामगढ़ पुलिस सहयोग, चितरपुर खबर, Jharkhand Police Success, Ranchi SSP News, Missing Child Case Jharkhand, Child Rescue Operation, Kidnapping Case Ranchi, Ranchi Crime Update, Jharkhand Crime News, Police Action Ranchi, Ranchi Latest Breaking News, Samachar Plus Exclusive | झारखंड
झारखंड

धुर्वा से लापता भाई-बहन रामगढ़ से सकुशल बरामद, रांची पुलिस की बड़ी कामयाबी

राँची पुलिस ने धुर्वा से 13 दिनों से लापता भाई-बहन अंश और अंशिका को रामगढ़ के चितरपुर से सकुशल बरामद किया, दो आरोपी गिरफ्तार।

राँची: झारखंड की राजधानी राँची में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। धुर्वा इलाके से पिछले 13 दिनों से लापता दो मासूम भाई-बहन को राँची पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व राँची एसएसपी राकेश रंजन ने किया।
पुलिस की विशेष टीम ने दोनों बच्चों को रामगढ़ जिले के चितरपुर से बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।


🟡 क्या है पूरा मामला? (Missing Children Case Ranchi)

जानकारी के अनुसार—

  • धुर्वा क्षेत्र से अंश और अंशिका नाम के दो भाई-बहन अचानक लापता हो गए थे

  • परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी

  • मामला गंभीर होने के कारण राँची पुलिस ने विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया

13 दिनों तक चले सघन अभियान के बाद आखिरकार पुलिस को बड़ी सफलता मिली।


🟡 SSP राकेश रंजन के नेतृत्व में चला विशेष ऑपरेशन

राँची एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर—

  • ✔️ तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया गया

  • ✔️ मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स खंगाली गई

  • ✔️ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई

  • ✔️ आसपास के जिलों में छापेमारी की गई

इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली कि दोनों बच्चे रामगढ़ जिले के चितरपुर में हैं।


🟢 रामगढ़ के चितरपुर से सकुशल बरामद हुए बच्चे

पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए—

  • 📍 चितरपुर इलाके में छापेमारी की

  • 👧👦 अंश और अंशिका को सुरक्षित हालत में बरामद किया

  • 🚔 मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

👉 फिलहाल दोनों बच्चों को मेडिकल जांच के बाद परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया की जा रही है।


🟢 गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी

पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनों आरोपियों से—

  • बच्चों को ले जाने का मकसद

  • कहीं तस्करी या अपहरण नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका

  • अन्य लोगों की संलिप्तता

जैसे बिंदुओं पर गहन पूछताछ की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।


🟡 राँची पुलिस की तत्परता की सराहना

इस सफलता के बाद—

  • 👏 परिजनों ने राँची पुलिस का आभार जताया

  • 👮‍♂️ पुलिस टीम की सतर्कता और मेहनत की सराहना हो रही है

  • 🏅 SSP राकेश रंजन के नेतृत्व की प्रशंसा की जा रही है

यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि समय पर कार्रवाई और मजबूत पुलिसिंग से बड़ी घटनाओं को टाला जा सकता है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments