रांची: झारखंड शराब घोटाला मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में ACB ने इस बहुचर्चित घोटाले से जुड़े प्रमुख आरोपी नवीन केडिया को गिरफ्तार कर लिया है। नवीन केडिया छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का रहने वाला है और उसकी गिरफ्तारी गोवा से की गई है।
ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाने की तैयारी
ACB सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद एजेंसी नवीन केडिया को ट्रांजिट रिमांड पर झारखंड की राजधानी रांची लाने की प्रक्रिया में जुट गई है। रांची लाने के बाद उसे ACB कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पूछताछ में शराब घोटाले से जुड़े कई अहम राज खुलने की संभावना जताई जा रही है।
अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद था फरार
बताया जाता है कि नवीन केडिया को इससे पहले ACB ने समन जारी कर पूछताछ के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया था, लेकिन वह एजेंसी के सामने पेश नहीं हुआ। इसके बाद उसने ACB कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था।
अग्रिम जमानत याचिका खारिज होते ही नवीन केडिया ACB की नजरों में फरार आरोपी बन गया था। तभी से एजेंसी उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी।
शराब घोटाले में अहम कड़ी माना जा रहा है केडिया
ACB अधिकारियों के मुताबिक, झारखंड शराब घोटाला केस में नवीन केडिया की भूमिका बेहद अहम मानी जा रही है। जांच एजेंसी को उम्मीद है कि उसकी गिरफ्तारी से इस घोटाले से जुड़े कई अन्य बड़े नामों और नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।
आगे और गिरफ्तारी की संभावना
ACB ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। एजेंसी का कहना है कि शराब नीति में हुए भ्रष्टाचार और सरकारी राजस्व को हुए नुकसान की गहन जांच जारी है।