• India
Pakur news, पाकुड़ ब्रेकिंग न्यूज़, पाकुड़ कोर्ट से फरार, हत्या के दोषी फरार, नरेश मोहली, शिवधान मोहली, पाकुड़ पुलिस, कोर्ट परिसर सुरक्षा, झारखंड अपराध समाचार, पाकुड़ ताजा खबर, समचार प्लस, Pakur News Hindi, Jharkhand Crime News Hindi, Pakur Breaking News, Pakur Court Escape, Murder Convicts Escaped, Naresh Mohli, Shivdhan Mohli, Pakur Police, Court Security Lapse, Jharkhand Crime News, Pakur Latest News, Samachar Plus News, Crime News India | झारखंड
झारखंड

पाकुड़ कोर्ट से फरार हत्या के दो दोषी! सुरक्षा में बड़ी चूक से हड़कंप

पाकुड़ में हत्या के दो दोषी नरेश मोहली और शिवधान मोहली कोर्ट परिसर से फरार हो गए। सुरक्षा में बड़ी चूक के बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू की।

पाकुड़: जिले से एक बेहद सनसनीखेज और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। हत्या के एक मामले में दोषी करार दिए गए दो अभियुक्त कोर्ट परिसर से फरार हो गए, जिससे पुलिस और न्यायिक सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

 

फरार हुए दोषियों की पहचान नरेश मोहली और शिवधान मोहली के रूप में हुई है। दोनों को अदालत ने हत्या के मामले में दोषी ठहराया था और सजा के लिए जेल भेजा जाना था, लेकिन इसी दौरान उन्होंने सुरक्षा में चूक का फायदा उठाते हुए पुलिस को चकमा दे दिया और फरार हो गए।

 

कैसे हुआ फरार होने का मामला?

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोषी करार दिए जाने के बाद दोनों अभियुक्तों को अदालत से सीधे जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही थी। इसी बीच किसी स्तर पर सुरक्षा में लापरवाही हुई और दोनों आरोपी कोर्ट परिसर से भाग निकलने में सफल हो गए।

 

घटना के बाद कोर्ट परिसर और पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई। पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी गई है और संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है

एसपी निधि द्विवेदी ने की पुष्टि

 

इस मामले की पुष्टि करते हुए पाकुड़ की पुलिस अधीक्षक (SP) निधि द्विवेदी ने बताया कि—

 

“हत्या के मामले में दोषी दो अभियुक्त कोर्ट परिसर से फरार हुए हैं। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।”

 

सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल

 

दिनदहाड़े कोर्ट परिसर से दोषियों का फरार हो जाना पुलिस और न्यायिक सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिह्न है। स्थानीय लोगों और अधिवक्ताओं के बीच भी इस घटना को लेकर चर्चा तेज है।

 

फिलहाल पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही दोनों फरार दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You can share this post!

Comments

Leave Comments