• India
चतरा न्यूज, झारखंड क्राइम, नवजात शव, मां की ममता, Chatra Breaking News, Jharkhand Crime News, Infant Death Case | झारखंड
झारखंड

चतरा में माँ की ममता शर्मसार: नाले में नवजात का शव मिलने से सनसनी

चतरा में कठौतिया तालाब के नाले से नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है, प्रसव के तुरंत बाद फेंके जाने की आशंका।

झारखंड के चतरा जिले से एक दिल दहला देने वाली और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। शहर से सटे कठौतिया तालाब के नाले में एक नवजात शिशु का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना ने न सिर्फ समाज को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि माँ की ममता पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

स्थानीय लोगों ने जब नाले में पड़े नवजात के शव को देखा, तो तुरंत सदर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

🚔 सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

 

सूचना पाकर सदर थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और नाले से नवजात के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि नवजात को जन्म के तुरंत बाद कचरे और नाले में फेंक दिया गया, जिससे ठंड और असहाय स्थिति में उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई।

 

❄️ प्रसव के तुरंत बाद फेंके जाने की आशंका

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, नवजात पूरी तरह विकसित था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह कोई गर्भपात का मामला नहीं, बल्कि प्रसव के बाद जानबूझकर की गई क्रूरता हो सकती है। आशंका है कि सामाजिक दबाव, लोकलाज या अन्य कारणों से किसी ने इस मासूम की जिंदगी शुरू होने से पहले ही खत्म कर दी।

🎥 CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) संदीप सुमन ने कहा कि:

 

“मामले के हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है। जहां शव मिला है, उसके आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। दोषी को जल्द चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

 

पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नवजात को किस समय और किन परिस्थितियों में नाले में फेंका गया।

 

🗣️ स्थानीय लोगों में आक्रोश

 

घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह केवल एक अपराध नहीं, बल्कि मानवता के खिलाफ अपराध है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments