• India
Pawan Singh, Bhojpuri Actor News, Pawan Singh Birthday, Lucknow News, Bhojpuri Film Industry, Celebrity Controversy, samacharplus, samacharplu jharkhand, samacharplus news, samacharplus news, पवन सिंह, पवन सिंह विवाद, पवन सिंह बर्थडे, पवन सिंह नया घर, पवन सिंह लखनऊ, भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह, पवन सिंह वीडियो वायरल, पवन सिंह पत्नी ज्योति सिंह, भोजपुरी न्यूज़, भोजपुरी ब्रेकिंग न्यूज़, पवन सिंह नशा विवाद, भोजपुरी सेलेब्रिटी न्यूज़, पवन सिंह धमकी मामला, भोजपुरी इंडस्ट्री खबरें, समाचर प्लस, Pawan Singh, Pawan Singh controversy, Pawan Singh birthday, Pawan Singh new house, Pawan Singh Lucknow, Bhojpuri actor Pawan Singh, Pawan Singh viral video, Pawan Singh wife Jyoti Singh, Bhojpuri news, Bhojpuri breaking news, Pawan Singh drunk video, Bhojpuri celebrity news, Pawan Singh threat case, Bhojpuri industry news, Samachar Plus | मनोरंजन
मनोरंजन

नया घर, जन्मदिन और बड़ा विवाद! पवन सिंह के वीडियो पर सोशल मीडिया में हंगामा

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने लखनऊ में नए घर में किया गृह प्रवेश, बर्थडे वीडियो पर नशे के आरोप, पत्नी ज्योति सिंह की पोस्ट से सोशल मीडिया पर मचा बवाल।

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह ने साल 2026 की शुरुआत लखनऊ में अपने नए घर के गृह प्रवेश के साथ की। बिहार से लखनऊ पहुंचे पवन सिंह ने अपनी मां के साथ पारंपरिक रीति-रिवाजों के तहत पूजा-अर्चना कर घर में प्रवेश किया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी देखने को मिले।

गृह प्रवेश से पहले पवन सिंह अपनी मां के साथ सोसाइटी स्थित मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने आशीर्वाद लिया। इसके बाद पूरे विधि-विधान के साथ नए घर में प्रवेश किया। इस खास मौके का वीडियो खुद पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा—
“हमारी भोजपुरी दुनिया और हिंदुस्तान हमेशा खुशहाल रहे। सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। जय माता दी।”


🎂 बर्थडे वीडियो पर क्यों मचा बवाल?

5 जनवरी को पवन सिंह का जन्मदिन था। इस मौके पर उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने केक काटते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में पवन सिंह दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं और उनके पास एक महिला भी दिखाई दे रही है।

ज्योति सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा—
“Happy Birthday, भगवान आपकी सारी विश पूरी करें।”

लेकिन यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया।


💬 सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाए गंभीर आरोप

वीडियो को लेकर यूजर्स ने पवन सिंह पर नशे में होने के आरोप लगाए। कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा—

  • “इतना पी लिया है कि बोल भी नहीं पा रहे।”

  • “पूरी तरह नशे में दिख रहे हैं।”

  • “बगल में खड़ी महिला कौन है?”

  • “वीडियो देखकर हालात समझ में आ रहे हैं।”

इन टिप्पणियों के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और पवन सिंह एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आए।


🔐 धमकी के बाद बढ़ी सुरक्षा, लखनऊ में स्थायी बसने का फैसला

गौरतलब है कि 14 दिसंबर को पवन सिंह को एक धमकी मिली थी। धमकी देने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा बताया था और एक्टर को सलमान खान के साथ स्टेज साझा न करने की चेतावनी दी थी।

इस घटना के बाद पवन सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई। हालांकि वे पहले भी लखनऊ आते-जाते रहे हैं, लेकिन अब उन्होंने स्थायी रूप से लखनऊ में बसने का फैसला लिया है।


📌 लगातार सुर्खियों में क्यों हैं पवन सिंह?

पवन सिंह न सिर्फ अपनी फिल्मों और गानों को लेकर, बल्कि निजी जीवन से जुड़े विवादों को लेकर भी लगातार चर्चा में रहते हैं। नया घर, जन्मदिन का वीडियो, सोशल मीडिया प्रतिक्रियाएं और सुरक्षा से जुड़ी घटनाएं—इन सबने उन्हें एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments