• India
OMG 3, Akshay Kumar, Rani Mukerji, OMG 3 Cast, OMG 3 Movie, Akshay Kumar Upcoming Film, Rani Mukerji New Movie, Bollywood News, Hindi Film News, Upcoming Bollywood Movies, OMG Franchise, Amit Rai Director,samacharplus, samachar plus, samachar plus Jharkhand, samacharplus bihar, samachar plus live, sumeet roy, sumeet roy samacharplus, ranchi, ranchi news, ranchi samachar, Jharkhand, Jharkhand updates , Jharkhand news, Jharkhand khabar, समाचार प्लस, समाचार प्लस झारखंड, समाचार प्लस लाइव, रांची, रांची न्यूज़, रांची खबर, रांची समाचार, रांची अपडेट, झारखण्ड, झारखंड खबर, झारखंड न्यूज़, झारखंड समाचार, sumeet roy ranchi, Jharkhand crime, crime news, Jharkhand murder, Jharkhand sports, Jharkhand politics, samacharplus Jharkhand, samachar plus ranchi, samacharplus ranchi, samachar plus editor, samacharplus news, samacharplus updates, samacharplus news, samachar plus bihar, हेमंत सोरेन, कलपना सोरेन, कल्पना सोरेन, हेमंत सोरेन झारखंड, हेमंत सोरेन खबर, हेमंत सोरेन लाइव, झारखंड, bihar, bihar news, bihar crime, bihar updates,  | मनोरंजन
मनोरंजन

OMG 3 Cast: 28 साल बाद बड़े पर्दे पर फिर साथ दिखेंगे Akshay Kumar और Rani Mukerji

OMG 3 में अक्षय कुमार और रानी मुखर्जी 28 साल बाद साथ नजर आएंगे। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू, 2026 में फ्लोर पर जाएगी। जानिए पूरी डिटेल।

Akshay Kumar And Rani Mukerji Upcoming Film: बॉलीवुड फैंस के लिए एक बेहद बड़ी और खास खबर सामने आई है। 90 के दशक से लेकर अब तक इंडस्ट्री पर राज करने वाले अक्षय कुमार और रानी मुखर्जी 28 साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। यह जोड़ी अक्षय कुमार की सुपरहिट और चर्चित फ्रेंचाइजी ‘ओह माय गॉड 3 (OMG 3)’ के जरिए वापसी करने जा रही है।

अब तक दोनों सितारों ने अपने-अपने करियर में कई यादगार फिल्में दी हैं, लेकिन लंबे समय से फैंस उन्हें एक साथ देखने की उम्मीद लगाए बैठे थे। आखिरकार यह इंतजार खत्म होने जा रहा है और OMG 3 के जरिए यह अधूरी ख्वाहिश पूरी होगी।

OMG 3 में Rani Mukerji की दमदार एंट्री

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रानी मुखर्जी को OMG 3 में एक बेहद अहम और प्रभावशाली किरदार के लिए साइन किया गया है। यह कास्टिंग हाल के वर्षों की सबसे बड़ी और सरप्राइजिंग कास्टिंग मानी जा रही है। रानी की एंट्री से न सिर्फ फिल्म की स्टार वैल्यू बढ़ेगी, बल्कि कहानी को भी एक नया और गहराई भरा आयाम मिलेगा।

रानी मुखर्जी अपने सशक्त अभिनय और मजबूत महिला किरदारों के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में OMG जैसी सामाजिक और संवेदनशील विषयों पर आधारित फिल्म में उनका जुड़ना दर्शकों की उम्मीदों को और ऊंचा कर रहा है।

प्री-प्रोडक्शन में है OMG 3

सूत्रों के अनुसार, OMG 3 का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और फिल्म 2026 के मध्य तक फ्लोर पर जा सकती है। इस फिल्म का निर्देशन एक बार फिर अमित राय करेंगे, जिन्होंने OMG 2 को भी बेहद संतुलित, भावनात्मक और प्रभावशाली अंदाज में पेश किया था।

मेकर्स का दावा है कि OMG 3 की कहानी पहले दोनों पार्ट्स से ज्यादा बड़ी, गहरी और इमोशनली कनेक्ट करने वाली होगी। खुद अक्षय कुमार पहले ही संकेत दे चुके हैं कि इस बार फिल्म की कहानी, इमोशन और परफॉर्मेंस—तीनों स्तर पर स्केल को और ऊंचा किया जाएगा।

मजबूत महिला किरदार में दिखेंगी रानी मुखर्जी

OMG फ्रेंचाइजी हमेशा समाज से जुड़े गंभीर मुद्दों को उठाती रही है। पहले पार्ट में आस्था और भगवान को लेकर कोर्टरूम ड्रामा दिखाया गया था, जबकि दूसरे पार्ट में शिक्षा व्यवस्था और सामाजिक सोच पर सवाल खड़े किए गए थे। तीसरे पार्ट में किस मुद्दे को केंद्र में रखा जाएगा, इस पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है।

हालांकि, रानी मुखर्जी की मौजूदगी यह साफ संकेत देती है कि OMG 3 में एक मजबूत महिला किरदार और सामाजिक सोच को झकझोरने वाली कहानी देखने को मिलेगी। 

You can share this post!

Comments

Leave Comments