• India
Chaibasa News, West Singhbhum News, Jharkhand News, Ajgar News, Snake News, Wildlife News, Forest Department News, Viral News India, python found in chaibasa, samacharplus, samacharplus jharkhand, samacharplus bihar  | झारखंड
झारखंड

चाईबासा में सड़क पर आया 9 फीट का अजगर, घंटों रुका ट्रैफिक, दहशत में लोग

चाईबासा-सेंरेंगसिया मुख्य सड़क पर 9 फीट के अजगर के आने से हड़कंप मच गया। घंटों सड़क जाम रही, लोग डरे, कुछ वीडियो बनाने लगे। वन विभाग ने सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ा।

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा इलाके में मंगलवार सुबह एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने लोगों में दहशत और जिज्ञासा दोनों पैदा कर दी। चाईबासा–सेंरेंगसिया मुख्य सड़क के टोंटो प्रखंड अंतर्गत कोदवो के पास अचानक करीब 8–9 फीट लंबा अजगर सड़क पर आ गया। जैसे ही लोगों की नजर इस विशालकाय सांप पर पड़ी, इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग डरकर दूर हट गए, जबकि कुछ लोग मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने में जुट गए।

🚗 घंटों रुका रहा वाहनों का परिचालन

अजगर सड़क के बीचोंबीच बैठ गया, जिसके कारण सड़क पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। बाइक, कार और बसें सड़क पर ही रुक गईं और लंबा जाम लग गया। लोग दूर खड़े होकर स्थिति को देखते रहे। स्थानीय लोगों के अनुसार अजगर काफी देर तक सड़क पर ही मौजूद रहा, जिसके कारण मार्ग घंटों प्रभावित रहा। बाद में जब अजगर धीरे-धीरे जंगल की ओर बढ़ा, तब जाकर सड़क पर यातायात फिर से सामान्य हो पाया।

😨 दहशत के साथ रोमांच भी, बनी चर्चा का विषय

घटना के बाद इलाके में इस अजगर की चर्चा तेज हो गई। कई लोगों ने बताया कि इतने बड़े अजगर को पहली बार इतने करीब से देखा। कुछ लोग डर के कारण सड़क छोड़कर दूर चले गए, जबकि कई लोग वीडियो और फोटो शूट करने में मशगूल रहे। सोशल मीडिया पर भी इसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देते नजर आए।

🌳 जंगल से भटककर सड़क पर पहुंचा अजगर

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, अजगर पास के जंगल से भटककर सड़क पर आ गया था। यह इलाका जंगलों से घिरा होने के कारण यहां वन्यजीवों का आना-जाना बना रहता है। हालांकि सबसे राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के घायल होने या किसी प्रकार की नुकसान की खबर सामने नहीं आई।

🛡️ वन विभाग ने की अपील – डरें नहीं, सूचना दें

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस एवं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि अजगर को सुरक्षित तरीके से जंगल में वापस भेज दिया गया है। साथ ही लोगों से अपील की गई कि ऐसे किसी भी वन्यजीव के दिखाई देने पर घबराएं नहीं, उनसे दूर रहें और तुरंत वन विभाग को सूचना दें। वन विभाग ने ग्रामीणों से जंगल के आसपास सावधानी बरतने और अनावश्यक भीड़ न लगाने की सलाह भी दी।

✅ सुरक्षित रहा सभी का जीवन

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सबसे बड़ी राहत यह रही कि किसी को चोट नहीं लगी और किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी। लोगों ने राहत की सांस ली और सड़क पर यातायात फिर से सामान्य रूप से शुरू हो गया।

You can share this post!

Comments

Leave Comments