जेपी दत्ता की आइकॉनिक फिल्म Border को रिलीज हुए करीब 28 साल हो चुके हैं, लेकिन उसका असर आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है। अब लंबे इंतजार के बाद इस ऐतिहासिक फिल्म का सीक्वल Border 2 बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है। फिल्म के टीजर के बाद अब इसका पहला गाना ‘घर कब आओगे’ सामने आ चुका है, जिसने देशभक्ति और भावनाओं का वही पुराना एहसास एक बार फिर जगा दिया है।
साल 1997 में रिलीज हुई Border का मशहूर गीत ‘संदेशे आते हैं’ आज भी लोगों की आंखें नम कर देता है। अब उसी भावना को आगे बढ़ाते हुए मेकर्स ने इसका एक्सटेंडेड वर्जन पेश किया है, जिसका नाम रखा गया है ‘घर कब आओगे’। गाने के टीजर ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी है और फैंस इसे देखकर भावुक हो रहे हैं।
पुराने जज्बे के साथ नया एहसास
‘घर कब आओगे’ गाने में संगीत में हल्के बदलाव किए गए हैं, लेकिन इसकी आत्मा पूरी तरह वही रखी गई है, जो सैनिकों की भावनाओं, उनके परिवारों की उम्मीदों और इंतजार को दर्शाती है। गाने का नया नाम सैनिकों के मन की पीड़ा और घर लौटने की चाह को और गहराई से बयां करता है।
यह गाना फिल्म के चार अहम किरदारों सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी पर फिल्माया गया है। खास बात यह है कि इस गीत को चार दिग्गज गायकों ने अपनी आवाज दी है—सोनू निगम, अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ।
सोनू निगम की वापसी ने बढ़ाया इमोशन
ओरिजिनल ‘संदेशे आते हैं’ में अपनी आवाज देने वाले सोनू निगम इस नए वर्जन का भी हिस्सा हैं, जिससे गाने की भावनात्मक गहराई और बढ़ गई है। इस बार मेकर्स ने नएपन के लिए अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा को भी शामिल किया है, जो गाने को नई पीढ़ी से जोड़ता है।
इस दिन रिलीज होगी Border 2
बॉर्डर 2 में एक बार फिर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की ऐतिहासिक कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। देश के जवानों के साहस, बलिदान और देशभक्ति की भावना को समर्पित यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिलहाल, ‘घर कब आओगे’ के टीजर ने साफ कर दिया है कि बॉर्डर 2 सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि देशभक्ति और भावनाओं का ऐसा तूफान है, जो दर्शकों को एक बार फिर रुलाने और गर्व से भर देने वाला है।