चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुपुनकी से बड़ी घटना सामने आई है, जहां पुलिस दल पर उपद्रवियों ने अचानक पथराव कर दिया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना है, जबकि पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। हालात बिगड़ते देख मौके पर चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस बुलाई गई, जिसके बाद स्थिति पर काबू पाया गया। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस क्षेत्र में कैंप कर रही है।
घटना कैसे हुई?
मिली जानकारी के अनुसार पुपुनकी आश्रम में रविवार को बड़ी संख्या में अनुयायी पहुंचे हुए थे। इसी दौरान सड़क किनारे कुछ युवक बैठकर शराब पी रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और उपद्रवियों ने सड़क पर गुजरने वाले वाहनों को रोकना शुरू कर दिया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोप है कि युवक पुलिस से उलझ गए और अचानक पुलिस टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए।
थाना प्रभारी पर लापरवाही के आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि आश्रम में भीड़ जुटने की सूचना पहले से थाना प्रशासन को दे दी गई थी, फिर भी पूर्व तैयारी नहीं की गई। यही वजह रही कि विवाद की स्थिति में भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को कठिनाई हुई और स्थिति पथराव तक पहुंच गई।
फिलहाल इस पर आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार है, लेकिन पुलिस महकमे के अंदर भी इस बात को लेकर चर्चा है कि तैयारी में कमी रही।
SDPO ने क्या कहा?
चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि
-
आश्रम में अनुयायियों की भारी भीड़ जुटी थी
-
कुछ युवक शराब के नशे में विवाद करने लगे
-
पुलिस हस्तक्षेप करने पहुंची तो उपद्रवियों ने पथराव कर दिया
इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। पुलिस उपद्रवियों की पहचान कर रही है और जल्द कार्रवाई की बात कही गई है।
इलाके में पुलिस कैंप, माहौल तनावपूर्ण
घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस लगातार कैंप कर रही है और सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल वीडियो के जरिए पथराव करने वालों की पहचान की जा रही है। जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।
पुलिस की सख्ती, शांति की अपील
पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और अफवाहों से दूर रहने को कहा है। वहीं प्रशासन स्पष्ट कर चुका है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।