रांची में तेज़ ठंड और शीतलहर का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के बाद रांची जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी व निजी विद्यालयों को 31 दिसंबर तक बंद करने का निर्देश दिया है। यह आदेश केजी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी बच्चों पर लागू होगा।
27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्थगित रहेंगी कक्षाएं
प्रशासन ने धारा-163 के तहत आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सभी विद्यालयों में नियमित पठन-पाठन का कार्य स्थगित रहेगा। स्कूल प्रबंधन को सख्ती से इस आदेश का पालन करने का निर्देश दिया गया है।
मौसम विभाग ने जताई शीतलहर की आशंका
मौसम विभाग ने रांची को येलो श्रेणी में रखते हुए आने वाले दिनों में भारी ठंड और शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना जताई है। न्यूनतम तापमान लगातार नीचे जा रहा है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ने का खतरा बढ़ गया है। इसी को देखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है।
बच्चों की सेहत प्राथमिकता
प्रशासन का कहना है कि इस फैसले का उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य की रक्षा करना है। ठंड के कारण सर्दी, खांसी, बुखार और वायरल इंफेक्शन के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में स्कूलों को बंद करना फिलहाल जरूरी कदम माना गया है।
क्या रहेगा बंद और क्या खुले रहेंगे?
✔️ केजी से 12वीं तक सभी कक्षाएं बंद
✔️ सभी निजी व सरकारी विद्यालय शामिल
✔️ प्रशासनिक व कार्यालयीय कार्य स्कूलों में जारी रह सकते हैं
❌ विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं
माता-पिता और छात्रों के लिए सलाह
बच्चों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहनाएं
सुबह-सुबह बाहर निकलने से बचें
वायरल बीमारी के लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
अनावश्यक ठंड में यात्रा न करें
31 दिसंबर के बाद क्या होगा?
31 दिसंबर के बाद मौसम की स्थिति और विभागीय रिपोर्ट के आधार पर अगले निर्णय लिए जाएंगे। फिलहाल छात्रों से अनुरोध किया गया है कि वे घर पर सुरक्षित रहें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।