• India
Ranchi News, Khallari News, Jharkhand News, Firing Case, Shooting Incident, Crime News, Love Affair Crime, Ranchi Breaking News, Teacher Shot, KDH Colony News, Police Investigation, Gun Violence, Jharkhand Crime, Today News, | झारखंड
झारखंड

रांची में दिल दहला देने वाली घटना, युवती पर फायरिंग के बाद युवक ने खुद को मारी गोली

Ranchi Crime News: खलारी थाना क्षेत्र में युवक ने युवती को गोली मारने के बाद आत्महत्या कर ली। घायल युवती रिम्स रांची में भर्ती, मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।

खलारी (रांची): रांची जिले के खलारी थाना क्षेत्र से शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। केडीएच कॉलोनी मैदान गेट के पास एक युवक ने पहले एक युवती को गोली मार दी और इसके बाद अपने घर जाकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।

मृतक की पहचान केडीएच कॉलोनी निवासी 33 वर्षीय सुनील केवट उर्फ छोटू के रूप में हुई है। वहीं, गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवती पायल कुमारी (29 वर्ष) है, जो केडीएच स्थित राज चिल्ड्रेन स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत है।

प्रत्यक्ष जानकारी के अनुसार, पायल शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे अपने घर से स्कूल जा रही थी। इसी दौरान केडीएच कॉलोनी मैदान गेट के पास सुनील ने उसे गोली मार दी। गोली पायल की गर्दन में लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक अपने घर पहुंचा और खुद को सिर में गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घायल पायल को तत्काल सीसीएल सेंट्रल अस्पताल, डकरा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही खलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, घटना से पहले युवक ने एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें गोली मारने के कारणों का जिक्र किया गया है। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।

इस घटना ने एक बार फिर समाज में बढ़ती हिंसा और मानसिक तनाव से जुड़े गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इलाके में शोक और भय का माहौल है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments