खूंटी जिले के लोगों के लिए राहत की बड़ी खबर सामने आई है। खूंटी–तोरपा–कोलेबिरा पथ के आठवें किलोमीटर पर पेलौल गांव के समीप बनई नदी पर नए उच्च स्तरीय पुल के निर्माण को झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग ने प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस पुल का निर्माण 7 करोड़ 36 लाख 3 हजार 900 रुपये की लागत से किया जाएगा।
गौरतलब है कि बीते 19 जून को हुई भारी बारिश के दौरान बनई नदी पर स्थित पुराना पुल पूरी तरह ध्वस्त हो गया था। पुल टूटने के बाद इस प्रमुख मार्ग पर आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ, जिससे रोजाना यात्रा करने वाले लोगों, स्कूली बच्चों और स्थानीय ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अस्थायी समाधान के तौर पर डायवर्सन
स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन की ओर से बनई नदी पर 1 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से एक डायवर्सन का निर्माण कराया जा रहा है, जो अब अंतिम चरण में है। डायवर्सन के चालू होने से दोपहिया और छोटे वाहनों का आवागमन संभव हो सकेगा, जिससे फिलहाल लोगों को कुछ राहत मिलेगी।
स्थायी समाधान देगा नया पुल
हालांकि, यातायात की समस्या का स्थायी समाधान उच्च स्तरीय पुल के निर्माण के बाद ही संभव होगा। नया पुल बन जाने के बाद रांची से खूंटी होते हुए सिमडेगा, कोलेबिरा और राउरकेला को जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण मार्ग पर यातायात पूरी तरह सुचारु हो सकेगा।
स्थानीय लोगों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि पुल निर्माण कार्य जल्द शुरू होकर समय पर पूरा किया जाएगा, ताकि लंबे समय से चली आ रही यातायात समस्या से स्थायी निजात मिल सके।