भारतीय सेना ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर अपनी नीति में एक अहम बदलाव किया है। नए दिशा-निर्देशों के तहत अब सेना के जवान और अधिकारी इंस्टाग्राम का उपयोग केवल देखने (View Only Mode) के लिए कर सकेंगे। यानी वे न तो कोई पोस्ट कर पाएंगे, न किसी पोस्ट को लाइक करेंगे और न ही कमेंट करने की अनुमति होगी।
सूत्रों के मुताबिक, यह फैसला डिजिटल सुरक्षा और सूचना नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। हालांकि, सोशल मीडिया को लेकर सेना के लिए पहले से लागू सभी नियम और प्रतिबंध पहले की तरह प्रभावी रहेंगे।
क्या है नए निर्देशों का उद्देश्य?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया से जुड़े ये नए निर्देश सेना की सभी यूनिटों और विभागों को जारी कर दिए गए हैं। इस नीति का मुख्य उद्देश्य सैनिकों को सोशल मीडिया पर मौजूद कंटेंट पर नजर रखने और उससे अवगत रहने तक सीमित रखना है।
माना जा रहा है कि इसके जरिए जवान फर्जी, भ्रामक और राष्ट्रविरोधी कंटेंट की पहचान कर सकेंगे और समय रहते इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दे सकेंगे। इससे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फैलने वाली अफवाहों और गलत सूचनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
डिजिटल सुरक्षा पर विशेष जोर
सेना के सूत्रों का कहना है कि सोशल मीडिया आज सूचना युद्ध (Information Warfare) का एक अहम माध्यम बन चुका है। ऐसे में सैनिकों की डिजिटल गतिविधियों को नियंत्रित रखना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद जरूरी है। इसी कारण यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है।
नई नीति से यह साफ है कि भारतीय सेना डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर सतर्कता और अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।