• India
Saraikela, saraikela news | झारखंड
झारखंड

सुबह 5 बजे मौत से सामना! हाथियों के झुंड ने युवक पर किया जानलेवा हमला, गांव में दहशत

सरायकेला जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के हुंडरू-पाथरडीह में गुरुवार सुबह करीब 5 बजे उस समय दहशत फैल गई, जब शौच करने जा रहे युवक कोकिल सिंह को जंगली हाथियों ने पटक कर बुरी तरह घायल कर दिया।

सरायकेला जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के हुंडरू-पाथरडीह में गुरुवार सुबह करीब 5 बजे उस समय दहशत फैल गई, जब शौच करने जा रहे युवक कोकिल सिंह को जंगली हाथियों ने पटक कर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

 

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को नीमडीह सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।

 

जंगल में 16 हाथियों का झुंड मौजूद

वन विभाग के अनुसार घटना के समय जंगल के पास लगभग 16 हाथियों का झुंड मौजूद था।

फिलहाल यह झुंड पास के जूगीलौंग गांव के जंगल में डेरा जमाए हुए है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

 

वन विभाग ने की तत्काल आर्थिक मदद

घायल युवक की मदद के लिए वन विभाग की ओर से उसके परिवार को ₹5,000 नगद सहायता राशि दी गई है।

फॉरेस्टर राणा प्रताप महतो ने लोगों से अपील की है कि वे जंगल या हाथियों के मूवमेंट वाले इलाके में जाने से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

 

ग्रामीणों में भय, निगरानी जारी

घटना के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है। टीम लगातार इलाके में कैंप कर रही है और हाथियों के मूवमेंट पर नजर रख रही है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments