• India
Mysaa Teaser, Rashmika Mandanna New Film, Mysaa Movie Teaser, Rashmika Mandanna Intense Look, Pan India Film Mysaa, South Indian Movies, Bollywood News Hindi, Entertainment News Hindi, samacharplus, samachar plus, samachar plus Jharkhand, samacharplus bihar, samachar plus live, sumeet roy, sumeet roy samacharplus, ranchi, ranchi news, ranchi samachar, Jharkhand, Jharkhand updates , Jharkhand news, Jharkhand khabar, समाचार प्लस, समाचार प्लस झारखंड, समाचार प्लस लाइव, रांची, रांची न्यूज़, रांची खबर, रांची समाचार, रांची अपडेट, झारखण्ड, झारखंड खबर, झारखंड न्यूज़,  | मनोरंजन
मनोरंजन

खून से लथपथ दिखीं Rashmika Mandanna, Mysaa Teaser ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

पैन-इंडिया फिल्म ‘Mysaa’ का टीजर रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है। खून से लथपथ और इंटेंस लुक में रश्मिका मंदाना ने फैंस को हैरान कर दिया। जानिए टीजर की पूरी डिटेल।

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी दमदार पहचान बना चुकीं अभिनेत्री Rashmika Mandanna एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनकी आने वाली पैन-इंडिया फिल्म ‘मैसा’ (Mysaa), जिसका पहला टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है।

फिल्म के टीजर में रश्मिका मंदाना का ऐसा अवतार देखने को मिला है, जो इससे पहले दर्शकों ने कभी नहीं देखा। खून से लथपथ चेहरा, आंखों में गुस्सा और बैकग्राउंड में गूंजती डरावनी आवाज—टीजर की शुरुआत से ही रोंगटे खड़े कर देती है।

 रश्मिका का अब तक का सबसे इंटेंस किरदार?

टीजर में रश्मिका मंदाना बेहद गंभीर, उग्र और जुनूनी नजर आ रही हैं। माना जा रहा है कि ‘मैसा’ में रश्मिका अपने करियर का अब तक का सबसे इंटेंस और डार्क किरदार निभाने वाली हैं। उनके हाव-भाव, आंखों की आक्रामकता और शरीर की भाषा यह साफ इशारा करती है कि यह फिल्म पूरी तरह से एक दमदार परफॉर्मेंस पर आधारित होगी।

फिल्म लंबे समय से चर्चा में थी और अब टीजर आने के बाद दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।

पैन-इंडिया लेवल पर रिलीज होगी ‘मैसा’

‘मैसा’ एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को लेकर मेकर्स ने अभी कहानी का ज्यादा खुलासा नहीं किया है, लेकिन टीजर देखकर साफ है कि यह एक हिंसक, भावनात्मक और शक्तिशाली महिला किरदार की कहानी हो सकती है।

 सोशल मीडिया पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया

टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना की जमकर तारीफ हो रही है।
एक यूजर ने लिखा,

“मायसा के रूप में रश्मिका पूरी तरह WILDFIRE हैं, स्क्रीन उनकी इस तीव्रता को संभाल नहीं पा रही!”

दूसरे यूजर ने कहा,

“रश्मिका ने इस किरदार पर पूरी तरह कब्जा कर लिया है।”

वहीं एक अन्य फैन ने लिखा,

“Pan-India नंबर 1 हीरोइन, एक MONSTER किरदार देती हुई — रश्मिका की मायसा।”

उम्मीदें बढ़ीं, इंतजार भी

टीजर ने यह साफ कर दिया है कि ‘मैसा’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि रश्मिका मंदाना के करियर का एक बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है। अब दर्शकों को बेसब्री से फिल्म के ट्रेलर और रिलीज डेट का इंतजार है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments