• India
EPFO Scam, Jamshedpur EPFO News, EPFO Forgery Case, Ranchi FIR News, Jharkhand Crime News, PF Scam, Government Officer Misuse, Jamshedpur News, Ranchi Breaking News, samacharplus, samachar plus, samachar plus Jharkhand, samacharplus bihar, samachar plus live, sumeet roy, sumeet roy samacharplus, ranchi, ranchi news, ranchi samachar, Jharkhand, Jharkhand updates , Jharkhand news, Jharkhand khabar, समाचार प्लस, समाचार प्लस झारखंड, समाचार प्लस लाइव, रांची, रांची न्यूज़, रांची खबर, रांची समाचार, रांची अपडेट, झारखण्ड, झारखंड खबर, झारखंड न्यूज़,  | झारखंड
झारखंड

EPFO Scam in Jamshedpur: फर्जी हस्ताक्षर से PF निकालने की कोशिश, EPFO अधिकारी पर FIR

जमशेदपुर EPFO कार्यालय के सेक्शन सुपरवाइजर मनोज कुमार राय पर जालसाजी और पद के दुरुपयोग का आरोप, रांची के डोरंडा थाना में FIR दर्ज, फर्जी दस्तावेज से PF राशि निकालने की कोशिश।

रांची। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में जालसाजी और पद के दुरुपयोग का एक गंभीर मामला सामने आया है। इस मामले में जमशेदपुर स्थित EPFO कार्यालय के सेक्शन सुपरवाइजर मनोज कुमार राय के खिलाफ रांची के डोरंडा थाना में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है।

यह प्राथमिकी अरुण कुमार के लिखित आवेदन पर दर्ज की गई है। मामला मृत सदस्य स्वर्गीय मो. रियाज से संबंधित भविष्य निधि (PF), पेंशन और EDLI दावों को पारित कराने के प्रयास से जुड़ा है, जिसमें फर्जीवाड़े और अधिकारों के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है।


मेसर्स जैन ट्रेवल्स ने की थी शिकायत

मामले की शुरुआत मेसर्स जैन ट्रेवल्स की शिकायत से हुई। प्रतिष्ठान ने 4 नवंबर को EPFO कार्यालय को लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में कहा गया कि आरोपी मनोज कुमार राय ने 29 अक्टूबर को बिना किसी सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के दिन और रात में दो बार प्रतिष्ठान के कार्यालय का दौरा किया।


दावों को पारित कराने के लिए जालसाजी का आरोप

शिकायत के अनुसार, मनोज कुमार राय ने मृत सदस्य के PF और पेंशन दावों को प्रमाणित कराने के लिए प्रतिष्ठान पर दबाव बनाया। आरोप है कि उसने प्रतिष्ठान के लेटरहेड, मुहर और हस्ताक्षर की जालसाजी कर दावों को पारित कराने की कोशिश की।

जैन ट्रेवल्स ने अपनी शिकायत के समर्थन में वीडियो और ऑडियो फुटेज भी पेन ड्राइव के माध्यम से EPFO कार्यालय को सौंपे हैं।


जांच में सामने आए अहम तथ्य

मामले की गंभीरता को देखते हुए EPFO ने एक प्रवर्तन अधिकारी को सत्यापन के लिए भेजा। जांच के बाद जैन ट्रेवल्स की ओर से 11 और 18 नवंबर को लिखित स्पष्टीकरण दिया गया, जिसमें स्पष्ट किया गया कि उन्होंने किसी भी दावे का प्रमाणन नहीं किया है।

साथ ही कहा गया कि दस्तावेजों पर लगे हस्ताक्षर, मुहर और लेटरहेड पूरी तरह फर्जी हैं।

EPFO कार्यालय के CCTV फुटेज की जांच में यह भी सामने आया कि मृत्यु दावा आवेदन डाक प्राप्ति अनुभाग में आरोपी मनोज कुमार राय ने स्वयं प्रस्तुत किया था।


FIR दर्ज, जांच जारी

प्राथमिक जांच में फर्जी दस्तावेजों के जरिए EPFO राशि निकालने की कोशिश के प्रमाण मिलने के बाद पुलिस ने मनोज कुमार राय के खिलाफ जालसाजी और पद के दुरुपयोग का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की गहन जांच कर रही है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments