पाकुड़: पाकुड़ सदर प्रखंड के गोपीनाथपुर में स्थाई पुलिस पिकेट खोलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आवाज तेज कर दी है। इसी कड़ी में जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल सोमवार को दर्जनों ग्रामीणों के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुँचीं, जहाँ उन्होंने डीसी और एसपी को औपचारिक रूप से ज्ञापन सौंपा।
✦ ग्रामीणों की सुरक्षा चिंता, बढ़ी पुलिस व्यवस्था की मांग
गोपीनाथपुर क्षेत्र में बीते दिनों हुए विवाद के बाद से ही ग्रामीण लगातार सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए स्थाई पुलिस पिकेट बेहद जरूरी है।
✦ प्रशासन से की गई थी आश्वासन की बात – पिंकी मंडल
जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ने कहा कि गोपीनाथपुर में शांति बहाल रखने और लोगों में विश्वास कायम रखने के लिए पुलिस की सतत मौजूदगी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि
“गोपीनाथपुर गांव में हुए विवाद के समय से ही पुलिस पिकेट खोलने की मांग की जा रही है। उस समय प्रशासन की ओर से भी यहां स्थाई पुलिस पिकेट की बात कही गई थी, लेकिन अब तक इस पर ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। इसलिए एक बार फिर हमने सरकार और जिला प्रशासन को मांग स्पष्ट रूप से रखी है कि जल्द से जल्द पुलिस पिकेट स्थापित की जाए।”
✦ ग्रामीणों ने जताई उम्मीद
डीसी ऑफिस पहुंचे ग्रामीणों ने भी प्रशासन से शीघ्र निर्णय लेने की उम्मीद जताई। उनका कहना है कि पुलिस की मौजूदगी से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल मजबूत होगा और किसी भी तरह की असामाजिक या तनावपूर्ण गतिविधियों पर लगाम लगेगी।
✦ अब प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी निगाह
डीसी और एसपी को ज्ञापन सौंपे जाने के बाद अब नजरें प्रशासनिक निर्णय पर टिकी हैं। ग्रामीण तथा जनप्रतिनिधि चाहते हैं कि गोपीनाथपुर में जल्द स्थाई पुलिस पिकेट की स्थापना कर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए।