रांची पुलिस ने तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित *Saily Traders* पर बड़ी कार्रवाई की है। प्रतिबंधित कफ सिरप से जुड़ी जांच के तहत पुलिस टीम ने यहां छापेमारी की। सिटी डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने तीन अलग-अलग ठिकानों पर रेड डाली। इस दौरान दुकानों और गोदामों में रखे *प्रतिबंधित कफ सिरप और संदिग्ध दवाइयों* की तलाशी ली गई और बरामदगी की कार्रवाई की गई।
तीन स्थानों पर छापेमारी, पुलिस ने की जब्ती
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को लंबे समय से तुपुदाना क्षेत्र में प्रतिबंधित दवाइयों के अवैध कारोबार की सूचना मिल रही थी। इसी आधार पर एक विशेष टीम गठित की गई और तलाशी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और प्रतिबंधित सामग्री भी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है।
पुलिस ने क्या कहा?
रांची पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य बाजार में अवैध रूप से बिक रही प्रतिबंधित दवाइयों को रोकना और इस पूरे नेटवर्क का खुलासा करना है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस अवैध सप्लाई चेन में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
पुलिस ने यह भी साफ किया कि दोषियों के खिलाफ *कड़ी कानूनी कार्रवाई* की जाएगी।
आगे क्या?
बरामद किए गए कफ सिरप और प्रतिबंधित पदार्थों को जांच के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।