• India
Palamu News, Jharkhand News, Ganja Smuggling, NDPS Act, Palamu Police, Haidernagar Police, Crime News, Drug Trafficking, Latest Hindi News, samacharplus, samachar plus, samachar plus Jharkhand, samacharplus bihar, samachar plus live, sumeet roy, sumeet roy samacharplus, ranchi, ranchi news, ranchi samachar, Jharkhand, Jharkhand updates , Jharkhand news, Jharkhand khabar, समाचार प्लस, समाचार प्लस झारखंड, समाचार प्लस लाइव, रांची, रांची न्यूज़, रांची खबर, रांची समाचार, रांची अपडेट, झारखण्ड, झारखंड खबर, झारखंड न्यूज़, झारखंड समाचार, sumeet roy ranchi, Jharkhand crime, crime news, Jharkhand murder, Jharkhand sports,  | झारखंड
झारखंड

पलामू में नशे के कारोबार पर पुलिस का बड़ा एक्शन, राशन दुकान की आड़ में गांजा तस्करी का खुलासा

Palamu News: पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने राशन दुकान की आड़ में चल रहे गांजा तस्करी का पर्दाफाश किया है। छापेमारी में 3 किलो 270 ग्राम गांजा बरामद कर दुकानदार को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

पलामू जिले में पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी में लिप्त एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। हैदरनगर थाना क्षेत्र के कुकही गांव में राशन दुकान की आड़ में गांजा की खरीद-बिक्री किए जाने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने छापेमारी कर दुकान से 3 किलो 270 ग्राम गांजा बरामद किया है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस को रविवार शाम करीब 4 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि कुकही गांव निवासी नरेश मेहता का पुत्र गुड्डु कुमार अपनी राशन दुकान में गांजा छुपाकर रखता है और वहीं से इसकी अवैध खरीद-बिक्री करता है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए मामले की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक को दी गई।

DSP के नेतृत्व में छापेमारी दल गठित
एसपी के निर्देश पर डीएसपी (परीक्षण) राजीव रंजन के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम ने कुकही गांव स्थित आरोपी की राशन दुकान पर पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान दुकान के अंदर एक प्लास्टिक थैले में छुपाकर रखा गया 3 किलो 270 ग्राम गांजा बरामद किया गया।

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
बरामद गांजा को जब्त कर सीलबंद किया गया, जिसके बाद आरोपी गुड्डु कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में हैदरनगर थाना कांड संख्या दर्ज करते हुए NDPS एक्ट के तहत मामला कायम किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि गांजा की सप्लाई किन-किन लोगों तक की जाती थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस ने साफ किया है कि नशे के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

यह कार्रवाई पलामू जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक बड़ी मजबूती के रूप में देखा जा रहा है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments