• India
Chaibasa news, Saraikela Kharsawan news, Jharkhand news, Chaibasa accident, road accident Jharkhand, Chaibasa Saraikela road accident, Tholko village accident, Swift desire accident, Truck car accident, breaking news Jharkhand, West Singhbhum news, Saraikela news, Jamshdepur news, Hindi news, Samachar Plus Jharkhand | झारखंड
झारखंड

चाईबासा-सरायकेला मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा: थोलको गांव के पास ट्रक-कार की टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर

चाईबासा: चाईबासा–सरायकेला मुख्य मार्ग पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सीमावर्ती थोलको गांव के पास ट्रक और स्विफ्ट डिज़ायर कार के बीच सीधी टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई

चाईबासा: चाईबासा–सरायकेला मुख्य मार्ग पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सीमावर्ती थोलको गांव के पास ट्रक और स्विफ्ट डिज़ायर कार के बीच सीधी टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पहले सरायकेला सदर अस्पताल और बाद में बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर किया गया है।


कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, जमशेदपुर के टेलर संगठन से जुड़े राजू यादव अपने ड्राइवर और एक मिस्त्री के साथ चाईबासा आ रहे थे। बताया जा रहा है कि चालियामा में उनकी ट्रेलर गाड़ी खराब हो गई थी, जिसे ठीक कराने के लिए वे लोग रास्ते में थे। इसी दौरान चाईबासा से सरायकेला की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रक थोलको गांव के पास उनकी स्विफ्ट डिज़ायर कार (JH 05 AQ 4961) से टकरा गया।


हादसा इतना भीषण कि कार के उड़े परखच्चे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार के परखच्चे उड़ गए और उसी मलबे में कार सवार फंस गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और राहत कार्य शुरू किया।


दो की मौके पर मौत, एक की हालत नाजुक

हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पहले सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया गया।


प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया। घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति भी बन गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और ट्रक चालक की भूमिका की भी जांच की जा रही है।


सड़क सुरक्षा पर फिर उठा सवाल

इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग इस क्षेत्र को दुर्घटनाग्रस्त जोन बताते हुए यहां ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

You can share this post!

Comments

Leave Comments