• India
JAC Exam News, Jharkhand Board News, JAC 9th Exam, JAC 11th Exam, OMR Sheet Exam, MCQ Exam Pattern, JAC Registration 2026, Jharkhand Education News, JAC Latest Update, Board Exam News, Ranchi News, Jharkhand Samachar, samacharplus, samachar plus, samachar plus Jharkhand, samacharplus bihar, samachar plus live, sumeet roy, sumeet roy samacharplus, ranchi, ranchi news, ranchi samachar, Jharkhand, Jharkhand updates , Jharkhand news, Jharkhand khabar, समाचार प्लस, समाचार प्लस झारखंड, समाचार प्लस लाइव, रांची, रांची न्यूज़, रांची खबर, रांची समाचार, रांची अपडेट, झारखण्ड, झारखंड खबर, झारखंड न्यूज़, झारखंड समाचार, sumeet roy ranchi, Jharkhand crime, crime news, Jharkhand murder, Jharkhand sports, Jharkhand politics, samacharplus Jharkhand, samachar plus ranchi, samacharplus ranchi, samachar plus editor, samacharplus news, samacharplus updates, samacharplus news, samachar plus bihar,  | झारखंड
झारखंड

JAC का बड़ा फैसला: 9वीं और 11वीं की परीक्षा में किया गया बड़ा बदलाव

Jharkhand Academic Council ने 9वीं और 11वीं की परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब JAC की परीक्षा OMR शीट पर होगी और सभी प्रश्न MCQ होंगे। जानिए पंजीयन तिथि और नियम।

रांची। झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) ने राज्य के लाखों छात्र–छात्राओं के लिए परीक्षा प्रणाली में बड़ा बदलाव करते हुए कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं अब OMR शीट के माध्यम से कराने का निर्णय लिया है। इस नई व्यवस्था के तहत सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे, जिससे परीक्षा और मूल्यांकन प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सरल हो सकेगी।

जैक ने सत्र 2025–27 के लिए कक्षा 11 में अध्ययनरत नियमित एवं स्वतंत्र विद्यार्थियों के पंजीयन और परीक्षा आवेदन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। यह पंजीयन वर्ष 2026 में आयोजित कक्षा 9वीं व 11वीं की परीक्षा और वर्ष 2027 की इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने के लिए अनिवार्य होगा।

OMR आधारित परीक्षा से क्या होंगे फायदे

परिषद का मानना है कि OMR शीट आधारित परीक्षा से न सिर्फ मूल्यांकन में पारदर्शिता आएगी, बल्कि छात्रों को नीट, जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी मदद मिलेगी। इससे समय पर परिणाम जारी करना भी आसान होगा।

 पंजीयन की महत्वपूर्ण तिथियां

  • बिना विलंब शुल्क: 18 दिसंबर से 2 जनवरी 2026

  • चालान जनरेशन की अंतिम तिथि: 2 जनवरी

  • ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 5 जनवरी

  • विलंब शुल्क के साथ पंजीयन: 3 जनवरी से 9 जनवरी

  • विलंब शुल्क के साथ भुगतान की अंतिम तिथि: 12 जनवरी

जैक ने साफ किया है कि 2 जनवरी के बाद जनरेट होने वाले सभी चालान विलंब शुल्क के साथ ही मान्य होंगे। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी स्थिति में पंजीयन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

 विषय वही, जिसमें पढ़ाई

परिषद ने निर्देश दिया है कि छात्र उसी विषय में पंजीयन कर सकेंगे, जिस विषय के शिक्षक संबंधित विद्यालय या इंटर कॉलेज में नियुक्त हों या जहां उस विषय का पठन-पाठन हो रहा हो।

 पुराने पंजीयन वालों को करना होगा फ्रेश रजिस्ट्रेशन

जिन विद्यार्थियों का पंजीयन काल अधिकतम तीन वर्ष (सत्र 2021–23 या उससे पहले) पूरा हो चुका है, उन्हें नया (फ्रेश) रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। ऐसे छात्र कक्षा 11 की परीक्षा 2026 में उत्तीर्ण करने के बाद ही इंटरमीडिएट परीक्षा 2027 में शामिल हो सकेंगे।

 जिम्मेदारी तय

जैक ने स्पष्ट किया है कि पंजीयन और परीक्षा आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि की पूरी जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय/महाविद्यालय के प्राचार्य और नोडल पदाधिकारी की होगी।

यह फैसला झारखंड में स्कूली परीक्षा प्रणाली को आधुनिक और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments