• India
kenduadih gas leak, dhanbad gas leak news, jharia fire area, toxic gas leak jharkhand, kenduadih colliery, rajput basti gas leak, bccl news, jharkhand breaking news, dhanbad today news, jharkhand cs dgp visit, coal fire jharia, gas leak accident, samacharplus, samachar plus, samachar plus Jharkhand, samacharplus bihar, samachar plus live, sumeet roy, sumeet roy samacharplus, ranchi, ranchi news, ranchi samachar, Jharkhand, Jharkhand updates , Jharkhand news, Jharkhand khabar, समाचार प्लस, समाचार प्लस झारखंड, समाचार प्लस लाइव, रांची, रांची न्यूज़, रांची खबर, रांची समाचार, रांची अपडेट, झारखण्ड, झारखंड खबर, झारखंड न्यूज़, झारखंड समाचार, sumeet roy ranchi, Jharkhand crime, crime news, Jharkhand murder, Jharkhand sports, Jharkhand politics, samacharplus Jharkhand, samachar plus ranchi, samacharplus ranchi, samachar plus editor, samacharplus news, samacharplus updates | झारखंड
झारखंड

धनबाद में Toxic Gas Leak से हड़कंप, दो महिलाओं की मौत के बाद केंदुआ पहुंचे झारखंड के मुख्य सचिव और DGP

धनबाद के केंदुआडीह में टॉक्सिक गैस रिसाव से दो महिलाओं की मौत हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए झारखंड के मुख्य सचिव और DGP मौके पर पहुंचे।

झारखंड के धनबाद जिले में झरिया फायर एरिया अंतर्गत केंदुआडीह इलाके में जहरीली गैस रिसाव की गंभीर घटना सामने आई है। केंदुआडीह कोलियरी के पास स्थित राजपूत बस्ती और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रहे टॉक्सिक गैस उत्सर्जन की चपेट में आकर अब तक दो महिलाओं की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोग सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शनिवार सुबह झारखंड के मुख्य सचिव अविनाश कुमार और राज्य के डीजीपी तदाशा मिश्रा केंदुआडीह पहुंचे। उन्होंने प्रभावित इलाकों का दौरा किया, स्थानीय लोगों से संवाद किया और मौके पर मौजूद प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से पूरी स्थिति की जानकारी ली।

मुख्य सचिव ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के अधिकारियों के साथ बैठक कर गैस रिसाव, भूमिगत आग और भू-धंसान की समस्या पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रभावित लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और राहत व बचाव कार्यों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

स्थानीय लोगों में दहशत, कई परिवारों का पलायन

जहरीली गैस के कारण इलाके में दहशत का माहौल है। कई परिवार अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि गैस रिसाव के चलते न सिर्फ स्वास्थ्य पर असर पड़ा है, बल्कि रोज़गार और सामान्य जीवन भी पूरी तरह ठप हो गया है।

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने भी मुख्य सचिव को इलाके की भयावह स्थिति से अवगत कराते हुए स्थायी समाधान की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक आग और गैस रिसाव पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं पाया जाता, तब तक खतरा बना रहेगा।

स्थायी पुनर्वास की मांग

प्रभावित लोगों ने प्रशासन से सुरक्षित आवास, स्थायी पुनर्वास और आजीविका के वैकल्पिक साधनों की मांग की है। प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य शिविर, अस्थायी राहत व्यवस्था और निगरानी बढ़ाने की बात कही गई है।

मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया कि सरकार तात्कालिक राहत के साथ-साथ दीर्घकालिक समाधान पर भी काम करेगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

You can share this post!

Comments

Leave Comments