धनबाद: ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने शुक्रवार सुबह धनबाद में कोयला कारोबार से जुड़े कई बड़े व्यापारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। यह कार्रवाई कथित अवैध कोयला कारोबार और उससे जुड़े मनी लांड्रिंग नेटवर्क की जांच को आगे बढ़ाने के लिए की जा रही है।
कौन-कौन आए ईडी के रडार पर?
सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीम ने इन प्रमुख कारोबारियों के स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया:
-
मनोज अग्रवाल, संचालक — डेको आउटसोर्सिंग कंपनी
-
मनोज अग्रवाल, बड़े कोयला कारोबारी
-
सुधीर चौटाला, कोयला कारोबार से जुड़े व्यापारी
-
इंद्रराज भदौरिया, कथित तौर पर कोयला सप्लाई चैन से जुड़े
बताया जा रहा है कि डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के संचालक मनोज अग्रवाल ट्रांसपोर्टर भी हैं, और उनसे जुड़े कारोबारों में लेन-देन की जांच ईडी कर रही है।
क्या है मामला?
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई अवैध कोयला कारोबार से अर्जित किए गए पैसों को वैध दिखाने की मनी लांड्रिंग गतिविधियों से जुड़ी है।
ईडी की टीम ने विभिन्न ठिकानों से कई दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और लेन-देन से जुड़े महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए हैं।
पूरा दिन चल सकती है जांच
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि ईडी की यह छापेमारी अभियान सुबह से ही जारी है, और टीम कई ठिकानों पर एक साथ जांच कर रही है।
कार्रवाई के दौरान सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है।