• India
Sujit Singh, Sujit Singh crpf, jharkhand sujit singh | झारखंड
झारखंड

झारखंड का वीर सपूत सुजीत सिंह शहीद जम्मू कश्मीर में शहीद, देवीपुर गांव में शोक, छह माह पहले हुई थी शादी

झारखंड : राज्य के कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड के देवीपुर गांव का रहने वाला सीआरपीएफ जवान सुजीत सिंह (27) बुधवार र को जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हो गया था.

झारखंड : राज्य के कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड के देवीपुर गांव का रहने वाला सीआरपीएफ जवान सुजीत सिंह (27) बुधवार र को जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हो गया था. उसका शव गुरुवार की शाम तक झारखंड पहुंचेगा. इसकी सभी तैयारियां की जा रही है.
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई थी मुठभेड़
सुजीत सिंह देश की सुरक्षा में तैनात थे. इस बीच ही अचानक से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी. मुठभेड़ में ही सुजीत को गोली लग गई थी.
आवास पर बड़ी संख्या में जुटे हुए हैं लोग
सुजीत के शहीद होने की जानकारी मिलने के बाद देवीपुर गांव के लोग बड़ी संख्या में आवास पर पहुंचे हुए हैं. पूरे गांव में शोक की लहर है. प्रशासनिक अधिकारियों को भी गांव में देखा जा रहा है.
छह माह पहले हुई थी शादी
जवान सुजीत की शादी अभी छह माह पहले ही हुई थी. परिवार के लोगों को इसकी जानकारी मिलते ही उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पार्थिव शरीर झारखंड पहुंचने के बाद पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने की तैयारियां प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से की जा रही है.

You can share this post!

Comments

Leave Comments