• India
dhurandhar box office, ranveer singh film, dhurandhar collection, bollywood box office, dhurandhar worldwide collection, sara arjun film, sanjay dutt movie, aditya dhar film, 200 crore club, latest bollywood news | मनोरंजन
मनोरंजन

Dhurandhar Box Office Collection Day 5: रणवीर सिंह की फिल्म ने 200 करोड़ पार किए, ‘छावा’ को दी टक्कर

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने 5वें दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। जानिए इंडिया और ओवरसीज कलेक्शन का पूरा अपडेट।

रणवीर सिंह ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह सिर्फ स्टार नहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस के असली धुरंधर हैं। उनकी स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज के बाद से ही सिनेमाघरों में तूफान मचाए हुए है। देश में जबरदस्त कमाई करने के साथ-साथ यह फिल्म विदेशों में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। महज 5 दिनों में फिल्म ने दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

5वें दिन भी बरकरार रही रफ्तार

पहले दिन 32 करोड़ रुपये की तगड़ी ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म ने दो दिनों में ही 77.75 करोड़, तीसरे दिन तक 140 करोड़ और चार दिनों में 185.5 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया था। अब वर्किंग डे होने के बावजूद फिल्म ने 5वें दिन करीब 39 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। इसके साथ ही ‘धुरंधर’ का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 224.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है और फिल्म तेजी से 300 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है।

विदेशों में भी ‘धुरंधर’ का जलवा

ओवरसीज मार्केट में भी रणवीर सिंह की फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब तक फिल्म ने विदेशों में लगभग 42 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। जिस रफ्तार से ‘धुरंधर’ आगे बढ़ रही है, उसे देखकर माना जा रहा है कि यह जल्द ही इस साल की बड़ी हिट फिल्मों के रिकॉर्ड को चुनौती दे सकती है।

‘छावा’ के सिंहासन पर नजर

इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘छावा’ (801 करोड़ रुपये) अभी भी पहले नंबर पर बनी हुई है, लेकिन ‘धुरंधर’ की तेज रफ्तार ने साफ कर दिया है कि वह जल्द ही इस रिकॉर्ड के काफी करीब पहुंच सकती है।

दमदार स्टारकास्ट और मजबूत निर्देशन

‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ सारा अर्जुन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है, जो इससे पहले ‘उरी’ और ‘आर्टिकल 370’ जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं।

फैंस में जबरदस्त उत्साह

फिल्म की रफ्तार देखकर फैंस बेहद उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर लगातार ‘धुरंधर’ के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स की चर्चा हो रही है। अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या यह फिल्म आने वाले दिनों में ‘छावा’ जैसे बड़े रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी या नहीं।

फिलहाल इतना तय है कि ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा पूरी तरह कायम कर लिया है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments