उत्तरी गोवा के चर्चित रेस्तरां ‘बर्च बाई रोमियो लेन’ (BIRCH by Romeo Lane) में लगी भीषण आग के मामले में गोवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेस्तरां के सह-मालिक अजय गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। अजय गुप्ता दिल्ली के निवासी हैं और लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, अजय गुप्ता और उनके भाई राजेश गुप्ता ने इस क्लब में सौरभ लूथरा के साथ साझेदारी में भारी निवेश किया था। आग लगने की घटना के बाद से ही मामले की जांच तेज कर दी गई थी और आरोपियों की भूमिका की गंभीरता से पड़ताल की जा रही थी।
लुकआउट सर्कुलर जारी, दिल्ली से हुई गिरफ्तारी
गोवा पुलिस ने अजय गुप्ता के खिलाफ पहले ही लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी कर दिया था। जब पुलिस की टीम उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची तो वे वहां नहीं मिले। इसके बाद अदालत से गिरफ्तारी वारंट हासिल किया गया और लगातार निगरानी के बाद अंततः उन्हें नई दिल्ली से हिरासत में लिया गया।
गोवा पुलिस ने आधिकारिक बयान में कहा,
“अजय गुप्ता को दिल्ली में हिरासत में ले लिया गया है। सभी आरोपियों से कानून के अनुसार सख्ती से निपटा जा रहा है और मामले की जांच प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ रही है।”
कैसे हुआ था हादसा?
गौरतलब है कि कुछ समय पहले उत्तरी गोवा के इस लग्ज़री रेस्तरां में अचानक भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में रेस्तरां को भारी नुकसान पहुंचा था और मामला पूरे गोवा में चर्चा का विषय बन गया था। आग लगने के कारणों और इसमें किसी साजिश की भूमिका को लेकर पुलिस पहले से ही सतर्कता से जांच कर रही थी।
अब आगे क्या?
पुलिस अजय गुप्ता को गोवा लाने की प्रक्रिया में जुटी हुई है। उनसे पूछताछ के बाद आग लगने के पीछे की वास्तविक वजह, निवेश से जुड़ी गड़बड़ियों और संभावित साजिश को लेकर कई अहम खुलासे होने की संभावना है।