हाजीपुर। हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग पर करताहा थाना क्षेत्र के कंचनपुर धनुषी के पास शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस और एक टेंपो की आमने-सामने की टक्कर में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद करताहा थाना पुलिस और सदर टू के एसडीपीओ गोपाल मंडल मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के अनुसार, टेंपो हाजीपुर से लालगंज की ओर जा रहा था, जबकि बस लालगंज से हाजीपुर की ओर आ रही थी। इसी दौरान कंचनपुर धनुषी के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान
हादसे में मरने वालों में दो की पहचान हो चुकी है—
-
मोहम्मद दिल शेर (पिता: मोहम्मद सफीक), निवासी शयामाचक गांव, काजीपुर थाना क्षेत्र
-
राजीव कुमार (पिता: शंभू शाह), निवासी रहीमपुर गांव, वैशाली थाना क्षेत्र
तीसरे मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
घायलों के नाम
घायलों में कुछ की पहचान इस प्रकार की गई है—
-
रंजन कुमार, पिता बिदा राम, निवासी लालगंज
-
सन्नी कुमार, पिता रवि ईश्वर राम, निवासी लालगंज
-
मोहम्मद तनवीर हुसैन
अन्य घायलों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस का बयान
एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि—
“कंचनपुर धनुषी के पास बस और टेंपो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हुई है, जबकि दो की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। 8-9 लोग घायल हैं, जिन्हें सदर अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच जारी है।”
फिलहाल पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात भी प्रभावित रहा।