• India
japan earthquake, japan news today, tsunami alert japan, japan earthquake injured, tokyo earthquake, honshu island earthquake, aomori earthquake, hokkaido tsunami, world breaking news, disaster news, bhukamp samachar, japan emergency | देश/विदेश
देश/विदेश

जापान में 7.5 तीव्रता का भूकंप, 33 लोग घायल, पीएम ने बनाई इमरजेंसी टीम

जापान में आए 7.5 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से 33 लोग घायल हो गए। तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी है। प्रधानमंत्री ने इमरजेंसी टास्क फोर्स का गठन किया।

टोक्यो। जापान में बीती रात आए 7.5 तीव्रता के भीषण भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। भूकंप के झटकों से पूरा देश थर्रा उठा, वहीं तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई। इस आपदा में अब तक 33 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

भूकंप के बाद सड़कों के धंसने, इमारतों के क्षतिग्रस्त होने और कई जगह अफरातफरी की तस्वीरें सामने आई हैं। फायर और आपदा प्रबंधन एजेंसी ने घायलों की संख्या की पुष्टि की है। राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है।

प्रधानमंत्री ने बनाई इमरजेंसी टास्क फोर्स

जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने आपात स्थिति से निपटने के लिए तुरंत इमरजेंसी टास्क फोर्स का गठन किया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा,
“हमारे लिए नागरिकों की जान सबसे महत्वपूर्ण है। हर संभव प्रयास किया जा रहा है ताकि लोगों को सुरक्षित रखा जा सके।”

प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि सभी परमाणु ऊर्जा संयंत्रों की सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई है, ताकि किसी भी बड़े खतरे से बचा जा सके।

कहां था भूकंप का केंद्र?

जापानी मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र आओमोरी प्रांत के तट से लगभग 80 किलोमीटर दूर और 50 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। भूकंप सोमवार रात करीब 11:15 बजे आया, जिसके झटके जापान के अधिकांश हिस्सों में महसूस किए गए।

40 सेंटीमीटर तक उठी समुद्री लहरें

भूकंप के बाद समुद्र में हलचल तेज हो गई और होक्काइडो के उराकावा शहर और आओमोरी के मुत्सु ओगावारा बंदरगाह पर करीब 40 सेंटीमीटर ऊंची सुनामी लहरें दर्ज की गईं। इसके बाद प्रशांत महासागर के आसपास मौजूद कई देशों के लिए भी सुनामी अलर्ट जारी किया गया।

होटल में हुए कई लोग घायल

जापान के सार्वजनिक प्रसारक NHK की रिपोर्ट के अनुसार, आओमोरी के हाचिनोहे शहर में एक होटल के अंदर भूकंप के झटकों के कारण कई लोग घायल हो गए। मौके पर राहत टीमें तुरंत पहुंच गईं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

You can share this post!

Comments

Leave Comments